img-fluid

इंदौर पुलिस की असामाजिक तत्वों व संदिग्धों पर निगरानी हेतु हाई-टेक ड्रोन पेट्रोलिंग लगातार जारी

November 06, 2025

इंदौर। शहर (Indore City) में अपराधों (Crime) पर नियंत्रण व बेहतर पुलिसिंग (Policing) हेतु असामाजिक तत्वों व बदमाशों (Scoundrels) की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के लिए, इनके हॉटस्पॉट व शैडो एरिया में विशेष निगरानी तथा चेकिंग एवं पेट्रोलिंग (Checking and Patrolling) के दौरान ड्रोन (Drone) का उपयोग कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा द्वारा दिए गए हैं।

उक्त निर्देशों पर चारों ज़ोन के डीसीपी के मार्गदर्शन मे शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों द्वारा सघन चैकिंग और पेट्रोलिंग की जा रही हैं तथा इसे और प्रभावी कर आधुनिक तकनीकों जैसे ड्रोन व कैमरों के द्वारा भी अवैधानिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी की जा रही हैं।

इस कड़ी मे ज़ोन-02 के थाना लसुडिया क्षेत्रांतर्गत स्कीम नंबर 78, बावड़ी हनुमान मंदिर द हब एरिया एवं आस पास के हॉटस्पॉट एरिया मे पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई एवं कई संदिग्धों से पूछताछ की गई ।

थाना खजराना क्षेत्रांतर्गत टास्कस चौराहा, स्कीम 94 रोबोट चौराहा, धीरज नगर एवं आस पास के हॉटस्पॉट एरिया मे पुलिस द्वारा ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई एवं कई संदिग्धों से पूछताछ की गई।

थाना विजय नगर क्षेत्रांतर्गत स्कीम नंबर 54, अपोलो अस्पताल से भण्डारी अस्पताल एवं सत्य साई चौराहे के आसपास के सुनसान इलाकों शराब दुकानों गुमटियों पर पैनी नजर रखी गई।


थाना एमआयजी क्षेत्रांतर्गत हॉटस्पॉट एरिया नादिया नगर, संजय गांधी नगर, स्वर्ण बाग कॉलोनी क्षेत्रो मे ड्रोन पेट्रोलिंग कर असामाजिक तत्वों संदिग्धों से पूछताछ की गई एवं खुले मे नशा करने वालों पर कार्यवाही की गई।

थाना परदेशीपुरा क्षेत्रांतर्गत सभी सुनसान इलाकों हॉटस्पॉट एरिया एवं शराब दुकान गुमटियों, छोटी छोटी गली मोहल्लों टापू नगर कुलकर्णी का भट्टा पर बारीकी से ड्रोन पेट्रोलिंग की गई इस दौरान कई संदिग्ध लोगों पर नजर रख, खुले मे नशा करने वाले लोगो को पकडा गया

ज़ोन-03 के थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत बाणेश्वरी कुंड, महाराणा प्रताप खेल संकुल, वृंदावन कॉलोनी और बाल्मीकि नगर पानी की टंकी के पीछे आदि हॉटस्पॉट पर विशेष चेकिंग की गई और ड्रोन की जरिए निगरानी की गई।

ज़ोन-01 के थाना मल्हारगंज क्षेत्र के शेडो एरिया जिंसी हाट, कसेरा बाखल, पंचकुइया आदि में संदिग्धों को चेक किया गया

थाना आज़ादनागर में हॉट स्पॉट व शैडो एरिया चेकिंग

ज़ोन-04 के थाना द्वारकापुरी क्षेत्र में ड्रोन द्वारा शैडो एरिया तथा हॉटस्पॉट पर ड्रोन सर्विलांस से चेकिंग व निगरानी की गई। इस दौरान विदुर नगर क्षेत्र में ड्रोन द्वारा शैडो एरिया में चेंकिंग करने पर एक संदिग्ध गांजे का सेवन करते हुए मिला, जिस पर थाना द्वारिकापुरी द्वारा आरोपी के विरुद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

चैकिंग व पेट्रोलिंग के साथ आम नागरिकों के साथ मोहल्ला मीटिंग कर जनसंवाद भी किया गया। पुलिस द्वारा ड्रोन पेट्रोलिंग के माध्यम से शहर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।

Share:

  • हरलीन ने प्रधानमंत्री से पूछा स्किन केयर रूटीन, बोलीं- आप बहुत ग्लो करते हो

    Thu Nov 6 , 2025
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चैंपियन टीम (Champion Team) इंडिया से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players)  ने चुलबुले अंदाज में पीएम से उनका स्किन केयर रूटीन (Skincare Routine) पूछ दिया। इस पर प्रधानमंत्री ने मजाकिया अंदाज में अपना सिर पकड़ लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved