img-fluid

इंदौर : रोड रोलर से कुचलकर 60 मोडिफाइड साइलेंसर पुलिस ने किए नष्ट

September 26, 2025

इंदौर। अब तक यातायात पुलिस (Traffic police) शहर में मोडिफाइड साइलेंसर (modified silencers) से गोली (Goli) और पटाखे (firecrackers) की आवाज निकालने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर सायलेंसरों को रोड रोलर (Road Roller) से नष्ट करती थी, लेकिन अब यह कार्रवाई थाना स्तर पर की जा रही है। कल कनाडिय़ा पुलिस ने ऐसे ही 60 साइलेंसर रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किए।



कनाडिय़ा पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि रात में कॉलोनियों में कुछ युवक गाडिय़ों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर आते हैं और गोलियों और पटाखे जैसी आवाज निकालते हैं। इसके चलते कॉलोनियों में दहशत का माहौल हो जाता है। इस बात को ध्यान रखते हुए कनाडिय़ा पुलिस ने एक सप्ताह तक ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इस दौरान मोडिफाइड साइलेंसर जब्त कर लिए गए थे। कल पुलिस ने थाना परिसर में रोड रोलर मंगवाकर सभी 60 साइलेंसर को नष्ट किया। पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर को इस तरह जमाया था, जिसमें कनाडिय़ा थाना लिखा दिखाई देता था। पुलिस का कहना है कि अब इस तरह की कार्रवाई थाना स्तर पर भी की जा रही है।

Share:

  • स्कूल की रसोई में ठंडा होने के लिए रखा था दूध, उसमें गिरी 17 महीने की मासूम

    Fri Sep 26 , 2025
    अनंतपुर: आध्रप्रदेश (Andhra Pradesh) के अनंतपुर (Anantapur) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बच्ची गर्म दूध (Warm Milk) के टब में गिर गई, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक बच्ची की पहचान अक्षिता के नाम से हुई है. उसकी उम्र डेढ़ साल बताई बताई जा रही है. इस दिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved