
इंदौर। अब तक यातायात पुलिस (Traffic police) शहर में मोडिफाइड साइलेंसर (modified silencers) से गोली (Goli) और पटाखे (firecrackers) की आवाज निकालने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर सायलेंसरों को रोड रोलर (Road Roller) से नष्ट करती थी, लेकिन अब यह कार्रवाई थाना स्तर पर की जा रही है। कल कनाडिय़ा पुलिस ने ऐसे ही 60 साइलेंसर रोड रोलर से कुचलकर नष्ट किए।
कनाडिय़ा पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि रात में कॉलोनियों में कुछ युवक गाडिय़ों में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर आते हैं और गोलियों और पटाखे जैसी आवाज निकालते हैं। इसके चलते कॉलोनियों में दहशत का माहौल हो जाता है। इस बात को ध्यान रखते हुए कनाडिय़ा पुलिस ने एक सप्ताह तक ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इस दौरान मोडिफाइड साइलेंसर जब्त कर लिए गए थे। कल पुलिस ने थाना परिसर में रोड रोलर मंगवाकर सभी 60 साइलेंसर को नष्ट किया। पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर को इस तरह जमाया था, जिसमें कनाडिय़ा थाना लिखा दिखाई देता था। पुलिस का कहना है कि अब इस तरह की कार्रवाई थाना स्तर पर भी की जा रही है।