
इंदौर: इंदौर शहर (Indore City) में लोगो से निवेश (Investment) के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud) व आनलाईन फ्राड़ करने वाले आरोपियों के विरूद्ध पुलिस (Police) की कार्यवाही जारी है. इसी कड़ी में पुलिस ने फर्जी एड़वाईजरी कंपनी (Fake Advisory Company) पर छापामार कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ़्तार (Arrest) किया है, और भारी मात्रा में सामान बरामद किया है.
बता दे पूरा मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षैत्र में ग्रेविटी माल थर्ड़ फ्लोर का हे जहा पर चल रहे आफिस को सहायक पुलिस आयुक्त विजनयगर से सर्च वारंट प्राप्त प्राप्त कर इनविजन इन्फोटेक कंपनी को चेक करते कंपनी में कुल 06 लोग कार्य करते हुये मिले जिनके नाम कपिल, विक्की, शंकर दयाल, सुलतान सुरेन्द्र .हरनीत सिंह बताया।जिनसे पूछताछ करते बताया कि हम एलगो साफ्टवेयर के माध्यम् से लोगो को ज्यादा प्रोफिट दिखाकर अलग अलग खातों में लोगो से पैसे डलवाकर लोगो के साथ धोखाधड़ी करते थे पुलिस ने बताया कि 30 पर्सेंट 40 पर्सेंट तक का लोगों को लालच देते थे और उसे इन्वेस्टमेंट कराते थे अभी तक जाँच में यह बात सामने आयी है कि 30 से 40 लाख रुपये की ठगी इन्होंने की है संभावना व्यक्त की जा रही है कि पूछताछ मे आगे भी और ठगी के ख़ुलासे होंगे पुलिस द्वारा अभी सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है…
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved