
इंदौर. धार जिले (Dhar district) के ग्राम रूपा पाड़ा (Rupa Pada) की आदिवासी नवजात बच्ची (बेबी ऑफ मंजू) की एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में चूहों द्वारा अंग कुतरे जाने के मृत्यु की घटना के बाद परिजजों और आदिवासी समाज के लोग ने घटना का दोषी मानते हुये डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया और अधीक्षक डॉ. अशोक यादव को निलंबित कर हटाने की मांग को लेकर रात में एमवाय अस्पताल के मुख्य द्वार पर डेरा डाला।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved