
इंदौर। स्वच्छता (Cleanliness) में सात बार नंबर वन रहने वाले शहर इंदौर (Indore City) के कुछ इलाकों में आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए हाहाकार मचा हुआ है। ताजा मामला विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के वार्ड नंबर 85 स्थित ऋषि विहार कॉलोनी (Rishi Vihar Colony) का है, जहाँ पिछले कई वर्षों से जल संकट (Water Crisis) की मार झेल रहे रहवासी अब सड़कों (Road) पर उतर आए हैं। मंगलवार को बड़ी संख्या में कॉलोनी के महिला और पुरुष प्रेस क्लब पहुंचे और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
20 साल से ‘सूखी’ है कॉलोनी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे पिछले 15 से 20 वर्षों से ऋषि विहार में रह रहे हैं, लेकिन आज तक उनके नलों में पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंची है। रहवासियों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के अन्य हिस्सों में पानी की आपूर्ति हो रही है, लेकिन उनकी कॉलोनी के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
“पानी नहीं तो बिल कैसा?”
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था। एक स्थानीय महिला ने कहा: “हमारे पास पानी की एक बूंद नहीं आती, फिर भी हमें हजारों रुपये के पानी के बिल थमा दिए गए हैं। हम मजदूरी करने वाले लोग हैं, प्राइवेट टैंकरों से पानी खरीदकर गुजारा कर रहे हैं। अब हम यह भारी-भरकम बिल कहाँ से भरें?”
टैंकर माफियाओं का बोलबाला
रहवासियों ने बताया कि नगर निगम की ओर से कोई सरकारी टैंकर भी उपलब्ध नहीं कराया जाता। मजबूरी में उन्हें हर हफ्ते निजी टैंकरों पर मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, धरातल पर कोई काम नहीं हुआ।
आंदोलन की चेतावनी
प्रेस क्लब में अपनी बात रखते हुए रहवासियों ने साफ कर दिया है कि यदि जल्द ही उनकी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो वे नगर निगम मुख्यालय का घेराव करेंगे और उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved