img-fluid

इंदौरी खरीदेेंगे ग्वालियर और उज्जैन मेले से गाडिय़ां, 50 फीसदी मिलेगी छूट

January 15, 2026

  • शो रूमों पर लग्जरी गाडिय़ों की हुई बुकिंग शुरू
  • पिछले साल भी सबसे अधिक महंगी गाडिय़ां इंदौरियों ने ही टैक्स छूट के चलते खरीदी थी

इंदौर। अभी मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में ग्वालियर और उज्जैन व्यापार मेले में वाहन पंजीयन कर यानी रोड टैक्स पर 50 फीसदी छूट देने का निर्णय लिया गया। ग्वालियर मेले में तो बीते कई सालों से यह छूट मिलती रही है। मगर बीते दो सालों से उज्जैन मेले के लिए भी यह छूट मुख्यमंत्री अपना गृह जिला होने के कारण देते रहे हैं और गत वर्ष भी ग्वालियर के अलावा उज्जैन मेले से भी सबसे अधिक गाडिय़ां इंदौरियों ने ही खरीदी। खासकर लग्जरी यानी महंगी गाडिय़ों पर 50 फीसदी छूट से लाखों रुपए की बचत हो जाती है।

केन्द्र सरकार ने जीएसटी में जो छूट दी, उसके चलते भी इस बार नवरात्रि से लेकर दीपावली और उसके बाद दुपहिया-चार पहिया वाहनों की रिकॉर्डतोड़ बिक्री हुई। यहां तक कि शोरूमों में गाडिय़ां ही खत्म हो गई और कई मॉडलों पर अभी भी वेटिंग चल रही है। जीएसटी छूट के कारण छोटी कारें भी सबसे अधिक बिकी, क्योंकि 40 से 50 हजार रुपए तक का फायदा होने लगा।


  • वहीं दूसरी तरफ ग्वालियर और उज्जैन, व्यापार मेले में भी हजारों की संख्या में वाहनों की बिक्री होती है और मेले से एक-डेढ़ महीने पहले ही लोग नई गाडिय़ां खरीदना कम कर देते हैं और जो मॉडल उन्हें पसंद है, उसकी एडवांस बुकिंग भी करवा लेते हैं। चूंकि इस बार भी ग्वालियर और उज्जैन मेले में 50 फीसदी रजिस्ट्रेशन पर छूट मिलेगी, जिसके चलते इंदौर के ही सारे वाहन शोरूमों पर उसकी गाडिय़ों की बुकिंग शुरू हो गई है।

    गत वर्ष तो लम्बी-लम्बी कतारों में लगकर लोगों ने खरीदी गई गाडिय़ों का रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसके कारण उज्जैन आरटीओ की आय में अच्छा-खासा इजाफा हुआ, वहीं इंदौर आरटीओ को राजस्व का घाटा उठाना पड़ा, क्योंकि छूट में यह शर्त है कि आरटीओ रजिस्ट्रेशन वहीं का यानी ग्वालियर या उज्जैन से ही करवाना पड़ेगा। उदाहरण के लिए एक करोड़ की गाड़ी खरीदने पर 4 से 5 लाख रुपए तक की छूट आसानी से मिल जाती है, जिसके चलते महंगी और लग्जरी गाडिय़ों को खरीदने वाले इस व्यापार मेले का इंतजार भी करते हैं।

    उज्जैन में सबसे पहले 2024 में 1 मार्च से 9 अप्रैल तक वाहन मेला लगा था, जिसमें 23705 वाहन बिके थे और शासन को 122 करोड़ का राजस्व मिला था। जबकि गत वर्ष भी आयोजित वाहन मेले में उससे अधिक वाहन यानी 36223 बिके, जिनमें बड़ी संख्या में इंदौरियों ने उज्जैन जाकर गाडिय़ां खरीदीं और यही कारण है कि शहर में दौडऩे वाली कई गाडिय़ां उज्जैन या ग्वालियर आरटीओ में रजिस्टर्ड नजर आती है, जिसकी नम्बर प्लेट पर दोनों जिलों के आबंटित नम्बर अलॉट होते हैं। इस बार भी उज्जैन में व्यापार मेला फरवरी-मार्च में आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में गाडिय़ों का विक्रय होगा, क्योंकि एक तरफ जीएसटी की छूट का लाभ मिलेगा और दूसरी तरफ 50 फीसदी रजिस्ट्रेशन की छूट भी हासिल होगी।

    Share:

  • कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेसियों को दी खुली चुनौती- एक काम किया हो तो बता दो, वरना...

    Thu Jan 15 , 2026
    मुख्यमंत्री गरजे- कांग्रेस ने तो सिर के बाल से ज्यादा पाप किए इंदौर (Indore)। नर्मदा पेयजल योजना के चौथे चरण के भूमिपूजन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) भागीरथपुरा की घटना को लेकर कांग्रेस पर भडक़ गए। उन्होंने कहा कि सिर में जितने बाल हंै, उससे ज्यादा तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved