img-fluid

इन्दौर में हर माह हो रही हैं 6 हत्याएं, अब तक 60 

November 13, 2025

  • दिवाली की रात शहर में हुई थी तीन हत्याएं…

इंदौर। शहर में हत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस साल अब तक 60 हत्याएं हो चुकी हैं। इस हिसाब से हर माह 6 हत्याएं शहर में हो रही हैं, जो पिछले साल से अधिक है।

शहर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद भी हत्याएं कम नहीं हो रही हैं। इस साल प्रथम दस माह में 60 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं। पिछले साल दस माह में 52 हत्याएं हुई थीं, जबकि इस बार दस माह में 57 हत्याएं हुई हैं, जो गत वर्ष से पांच अधिक है। इसके अलावा अब तक शहर में साढ़े दस माह में 60 से अधिक हत्याएं हो चुकी हैं, जो बता रहा है कि हत्या की घटनाएं रोकने में पुलिस असफल रही है। इस साल की हत्याओं में जहां जिलाबदर की हत्या हुई, वहीं कई बदमाशों ने भी हत्या को अंजाम दिया है। वहीं कुछ नाबालिग भी हत्या में पकड़े गए हैं।

पुलिस ने त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सौ से अधिक बदमाशों को जिलाबदर किया था। वहीं पांच सौ से अधिक को बाउंडओवर किया था, लेकिन इसके बावजूद दिवाली की रात शहर में आजादनगर में जिलाबदर बदमाश राजा सोनकर की हत्या, द्वारकापुरी में महेश की गोली मारकर हत्या और एमआईजी में क्षितिज खोमने की हत्या हुई थी। वहीं छोटी दिवाली के दिन भी एमआईजी में एक युवक की हत्या हुई थी। वहीं शहर में लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। कल रात फिर खजराना में एक मजदूर की हत्या हो गई।

Share:

  • थाना सेन्ट्रल कोतवाली नगरीय इन्दौर के द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान चोरी के वाहन किये जप्त

    Thu Nov 13 , 2025
    इंदौर। पुलिस आयुक्त महोदय, नगरीय इन्दौर संतोष कुमार सिंह,  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय, नगरीय इन्दौर (कानून/अपराध) अमित सिंह के द्वारा चैकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों एवं असमाजिक तत्वों पर उचित वैधानिक कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुये। उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-03 नगरीय इन्दौर राजेश व्यास, अति. पुलिस उपायुक्त महोदय, जोन-03 नगरीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved