
इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के ग्रामीण क्षेत्र में पिछले दिनों एक कॉलोनी में आपस में गार्ड द्वारा विवाद (Disposition Guards) करने का मामला सामने आया था, जिसमें एक गार्ड द्वारा दूसरे गार्ड पर गोली (Shoot) चलाकर गंभीर रूप से घायल (Injured) कर दिया था। वही सुपरवाइज़र को भी इस मामले में चोट आयी थी, जिसके बाद घायल गार्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने इस मामले में हत्याकांड को अंजाम देने वाले गार्ड को गिरफ़्तार (Arrest) किया है।
बता दें पूरा मामला इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के रायकॉन सिटी का है, जहा सुपर वाइजर और गार्ड रोहित का विवाद दूसरे गार्ड रणवीर से ड्यूटी को लेकर हो गया था। जिसमे सुपर वाइजेर को चोट आई थी, वही गार्ड को गोली मार दी थी जिससे दोनों घायल हो गए थे। वही गार्ड रोहित को इलाज की दौरान मौत हो गई, इस मामले में ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया की ड्यूटी के दोरान विवाद हुआ था। जिसमे रणवीर ने हमला कर दिया रहा जिसमे रोहित को गोली लगी थी, साथी ही सुपर वाइजर भी घायल हो गया। था इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई पुलिस ने इस मामले में फरार गार्ड रणवीर को टीम भेज कर ग्वालियर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved