
इंदौर। रात को काम से घर लौट रहे एक व्यापारी को नशे में कार चला रहे कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आर्इं।
मिली जानकारी के अनुसार फैब्रिकेशन व्यापारी राजेंद्र शुक्ला (Fabrication Merchant Rajendra Shukla) निवासी सुदामा नगर (Sudama Nagar) कल रात को काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी घर के समीप रफ्तार से दौड़ रही एक कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। कार इतनी रफ्तार में थी कि शुक्ला टक्कर के बाद बाइक से उछलकर दूर जा गिरे। उन्हें तत्काल निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां वेंटिलेटर पर रखा गया। उधर टक्कर मारने वाले कार चालक के बारे में बताया जा रहा है कि वह किसी ट्रेवल्स कंपनी (Travels Company) के मालिक का बेटा है। वह शराब (Liquor) के नशे में धुत होकर गाड़ी दौड़ा रहा था। पुलिस (Police) ने उसकी गाड़ी जब्त कर ली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved