मनोरंजन

Amitabh Bachchan के घर चमगादड़ का हमला, चमगादड़ भगाने के लिए मांगी सलाह

मुंबई। महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) अपने काम के अनुभवों के अलावा निजी जिंदगी के किस्सों को अक्सर साझा करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर कर अपने वर्क शेड्यूल के बारे में बताया. प्रोफेशनल लाइफ के एक्सपीरियंस (Professional life experience) को साझा करने के साथ ही उन्होंने अपने घर जलसा (Jalsa) में चल रही चमगादड़ की दिक्कत(bat attack) को भी बताया. अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉग में इसकी पूरी जानकारी दी है.
वे लिखते हैं- ‘और इन सब बातों के खुलासे के बाद एक और बात ख्याल में आया है…चमगादड़….सावधानी बरतने के बाद भी कल फिर इससे सामना हुआ. सभी जरूरी डिवाइस इकट्ठा किए जाने लगे जो चमगादड़ को रोकने और उनसे छुटकारा दिलाए और डरे सहमे घरवालों को राहत दे.’



‘नहीं…मुझे EF brigade से कोई सलाह नहीं चाहिए…पर आपके पास कुछ नया है जो हमने आज तक ट्राई नहीं किया है तो उसे जरूर हमारे सामने लाएं.’ ‘हमने धुंआ किया, सैनिटाइज्ड लिक्व‍िड छिड़का, इलेक्ट्रॉनिक रिपेलेंट गैजेट और इन सबसे ज्यादा प्रैक्ट‍िकल है- eucalyptus के तेल का सभी जगह छिड़काव करना…’
इससे पहले अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बीनेशन आउटफिट में अपनी फोटो शेयर कर अपने नए फुटवियर दिखाए थे. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि उनके पैर की उंगली (Toe में) फ्रैक्चर है जिस कारण उन्हें ब्लैक पेटेंट लेदर शूज छोड़ने पड़े.

Share:

Next Post

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कर दिया नई पार्टी का ऐलान, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को लेकर कही ये बात

Wed Oct 27 , 2021
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab ) के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने आखिर आज बड़ा ऐलान कर ही दिया. अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह नई राजनीतिक पार्टी (political party) का गठन करने जा रहे हैं, जिसका नाम जल्द बताया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) में अमरिंदर सिंह ने सबसे पहले अपने कार्यकाल […]