
कलेक्टर की अभिनव पहल… सम्मान से जीना सबका हक
इंदौर। इंदौर (Indore) की जनसुनवाई (public hearing) में कल अपने दोस्तों की मदद से एक दिव्यांग (disabled) सुनील आहुजा अत्यंत अस्त-व्यस्त अवस्था में समस्या लेकर पहुंचा तो कलेक्टर (collector) शिवम वर्मा (Shivam Verma) ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल विशेष निर्देश दिए कि सुनील को स्नान कराकर, दाढ़ी-कटिंग करवाकर, साफ-सुथरे नए वस्त्र उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वह सम्मानपूर्वक व व्यवस्थित रूप से रह सके, साथ ही कलेक्टर वर्मा ने तुरंत निर्देश दिए कि अब हर जनसुनवाई में इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
कभी आंध्र प्रदेश… कभी राजस्थान ले जाकर मंगवाते रहे भीख…
सुनील ने बताया है कि उसे कई राज्यों में भीख मंगवाने के लिए ले जाया जाता था। महाकाल मानव समाजसेवा एवं जनकल्याण समिति के युवा जयू जोशी ने बताया कि कल हमने सुनील को उसके भाई के घर पहुंचा दिया है। उसने भी अपने परिवार के साथ ही रहने की इच्छा जताई थी। ग्रूमिंग के दौरान सुनील ने संस्था की टीम को अपने बारे में बताया कि 2012 में एक ट्रेन दुर्घटना के दौरान उसका एक पैर कट गया था, जिसके बाद उसका काम छूट गया। दुर्घटना से पहले वो शहर की दुकानों पर हेल्पर का काम करके अपना पेट पालता था, लेकिन हादसे ने सब बदल दिया। फिर यहां से कई कुछ समय के लिए उसे आंध्रप्रदेश में ले जाकर भीख मंगवाई और फिर राजस्थान में। हाल ही में राजस्थान में भीख मांगने वालों ने उसकी साइकिल छिन ली, तो जैसे-तैसे वो इंदौर पहुंचा और दोस्त की मदद से जनसुनवाई में पहुंचा। जोशी ने बताया कि सुनील ने ये भी बताया है कि उसे कई बार भीख मंगवाने वालों ने बांधकर रखा और मारपीट भी की। आज फिर सुनील से मिलकर आगे की जानकारी जुटाई जाएगी। कलेक्टर ने कल दिव्यांग को मोट्रेट ट्राईसिकल और पेंशन भी स्वीकृत की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved