पालदा में डबल मर्डर…सडक़ पर जमा खुन सुबह धोया
इंदौर। भंवरकुआं क्षेत्र (Bhanwarkuan area) के पालदा (Palda) में हुआ दोहरा हत्याकांड (double murder) दो पक्षों की नादानी का नतीजा रहा है। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने इस बात से खफा होकर साथियों को बुलाकर हमला किया था कि दूसरा पक्ष झगड़ा सुलझाने के लिए साथियों को लेकर क्यों आया था। हालांकि जिनकी हत्या हुई वे तो सिर्फ झगड़ा सुलझाने गए थे। हत्याकांड में इतना खून बहा था कि सडक़ पर खून ही खून हो गया था। सुबह सडक़ साफ कराई गई।
भंवरकुआं टीआई संतोष दूधी ने बताया कि मयंक पिता दिनेश कनासे निवासी पालदा और अमित मुजाल्दा निवासी मयूर नगर की हत्या में मोहित चौहान निवासी इदरीश नगर, मोंटू उर्फ रितिक गेहलोद निवासी पवनपुरी, अंकित उर्फ रोहित को आरोपी बनाया है। दरअसल अजय और संजय नामक युवकों का मोंटी और अंकित से मोबाइल (mobile) के रुपए ेलेने का विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों की कई बार बैठकें हुई। कल रात को हुई बैठक का समय पहले से तय था, लेकिन संजय और अजय बैठक में मयंक और अमित सहित अन्य लोगों को ले आए, जिससे हमलावर पक्ष के लोगों ने भी अपने साथियों को बुलाकर हथियार (weapons) निकाल लिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved