img-fluid

INDORE : युवती को कार में शराब पिला रहा था, पुलिस ने पिता को फोन लगाया

October 24, 2021

बेटे की करतूत देखने पिता मौके पर पहुंचेेेेेे, होस्टल की छात्राएं भी युवक के साथ कार में छलका रही थीं जाम
इंदौर।   शनिवार रात को शहर के पूर्वी क्षेत्र के अलग-अलग चौराहों पर चले चैकिंग अभियान के दौरान सबसे ज्यादा युवक-युवतियां कार में नशा करते मिले। कोई कार में बैठकर शराब पी रहा था तो कोई नशा कर वाहन चला रहा था। एक युवक युवती को कार में शराब पिला रहा था, जिसके पिता को पुलिस ने फोन कर बेटे की करतूत बताई तो पिता खुद बेटे के इस रूप को देखने मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक दर्जन से ज्यादा कारें जब्त की।


कल रात को भी अलग-अलग टीमों को चौराहों पर खड़ा किया गया। सीएसपी जयंत राठौर की टीम ने कनाडिय़ा बायपास से गुजर रही एक कार को रोका तो उसमें होस्टल की लड़कियां सवार थीं। कार एक युवक चला रहा था। युवक ने तो शराब नहीं पी रखी थी, लेकिन युवतियों के हाथ में बियर की बोतलें थीं। तिलक नगर टीआई मंजु यादव ने उन्हें कार से बाहर निकाला और पूछताछ की तो युवतियां गिड़गिड़ाने लगीं कि हम पर कार्रवाई मत करो, हम अपने घर से कोसों दूर होस्टल में रहती हैं। घरवालों को पता चलेगा तो वे हमें यहां से घर ले जाएंगे। इस पर उन्हें समझाइश देकर रवाना किया गया। इसके बाद एक और कार को रोका तो उसमें एक युवक और युवती सवार थे। युवती के हाथ में भी शराब की बोतल थी। पुलिस ने दोनों को कार से उतारा और युवक के पिता का मोबाइल नंबर लेकर उन्हें फोन लगाया। बेटे की करतूत सुनकर पिता आगबबूला हो गए और पुलिस को फोन पर बोले की उन्हें वहीं रोको में आ रहा हूं। जिसके बाद युवक के पिता वहां पहुंचे और उसे जमकर खरी खोटी सुनाई। विजय नगर पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राईव में 5 गाडिय़ां जब्त की।

Share:

  • देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.17 प्रतिशत पर पहुंची

    Sun Oct 24 , 2021
    नयी दिल्ली । देश में कोविड-19 (Covid) का प्रकोप धीरे धीरे उतार पर है। पिछले 24 घंटे के दौरान स्वस्थ होने की दर 98.17 प्रतिशत रही है जबकि संक्रमण दर 0.51 दर्ज की गयी है। इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Union Ministry of Health and Family Welfare) ने रविवार को यहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved