
प्री-मानसून में ही खुडै़ल क्षेत्र में हुआ हादसा, अन्य घटनाओं में महिला सहित अन्य की मौत
इंदौर। मानसूनी बारिश से पहले आने वाले आंधी-तूफान से एक घर गिर गया और उसमें मासूम बच्ची की दबने से मौत हो गई। वहीं एक नवविवाहिता सहित एक शराबी ने भी फांसी लगा ली। नवविवाहिता की तो मौत हो गई, जबकि शराबी की जान बच गई।
खुडै़ल क्षेत्र के उदयपुर के पास के एक गांव की रहने वाली 12 साल की कविता नामक बच्ची को इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। परिजन ने बताया कि बच्ची घर में अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, तभी हवा का झोंका (भूतावलिया) आया और मकान ढह गया, जिसमें कविता दब गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved