img-fluid

इंदौर: फोकट में काम कराना चाहता है निगम… वार्डों में काम के लिए गए कांग्रेस पार्षदों को निगमायुक्त का टका-सा जवाब

January 28, 2026

इंदौर। कामों के टैंडर कर देंगे, वर्क आर्डर दे देंगे, लेकिन ठेकेदारों को अभी भुगतान नहीं कर सकेंगे। अपने वार्डों में रुके हुए काम को कराने के लिए गए कांग्रेस पार्षदों को निगमायुक्त क्षितिज सिंघल ने टका सा जवाब देकर रवाना कर दिया। कल रात को नगर निगम के मुख्यालय पर आयुक्त से मिलने के लिए कांग्रेस के पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल गया था। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे सभी पार्षदों के साथ आयुक्त के पास गए थे।

इस दौरान चर्चा में पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं आयुक्त के समक्ष रखी। कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि उनके वार्ड के जो काम अधूरे पड़े हैं वह ठेकेदार ने रोक दिए हैं उन कामों को ठेकेदार को भुगतान जारी कर फिर से शुरू कराया जाए। कई काम के टेंडर हो चुके हैं लेकिन वर्क आर्डर जारी नहीं हो रहा है तो ऐसे काम के वर्क आर्डर जारी किए जाएं।


  • वार्ड में गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है। निगम आयुक्त ने पार्षदों की सारी बात को सुना और कहा कि जहां टेंडर करना है वहां टेंडर कर देंगे, जहां वर्क आर्डर देना है वहां वर्क आर्डर भी दे देंगे लेकिन रुके हुए काम को फिर से शुरू करने के लिए ठेकेदार को पेमेंट अभी नहीं दे सकेंगे। नगर निगम की आर्थिक स्थिति अभी ऐसी नहीं है कि हम ठेकेदार को भुगतान कर सकें।

    Share:

  • सांवेर रोड की फैक्ट्रियों के आसपास चलेगा निगम का छानबीन अभियान

    Wed Jan 28 , 2026
    नालों के आसपास के हिस्सों में लाइनें चेक करेंगे इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) की टीमें सांवेर रोड (Sanwer Road) और उसके आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों में फैक्ट्रियों (factories) के आसपास की लाइनों को जांचने का अभियान शुरू करने जा रही हैं। कई फैक्ट्रियों के आसपास से सीधे नालों में केमिकलयुक्त पानी बहाए जाने की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved