
इंदौर। पुलिस को मानपुर (Manpur) के पास नंदलाई घाटी (Nandalai Valley) में एक युवक की लाश मिली है। उसके गले में रुमाल का फंदा कसा हुआ था। इसके चलते मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस का मानना है कि युवक ने यह रूमाल मास्क के रूप में बांधा होगा।
मानपुर (Manpur) पुलिस ने बताया कि नंदलाई घाटी (Nandalai Valley) के समीप एक युवक की लाश मिली है। उसकी उम्र करीब 25 साल के आसपास है। युवक टी-शर्ट और लाल रंग की हाफ पैंट पहना हुआ है। साथ ही चेहरे पर दाढ़ी रखे हुए है। उसके गले में रूमाल का फंदा कसा हुआ है। युवक के हाथ शरीर के नीचे दबे हुए हैं, जिससे प्रतीत हो रहा है कि कोई शव रखकर गया होगा। प्रारंभिक पड़ताल में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। शरीर में ंदूसरी जगह चोंट के निशान नहीं है। पुलिस का कहना है कि पहले मृतक की पहचान हो उसके बाद ही आगे की जांच की जाएगी। फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। साथ ही आसपास के थानों में उसकी शिनाख्त के लिए उसका फोटो पहुंचाया जाएगा। वहीं गुमशुदा युवकों की जानकारी भी निकाली जा रही है।

कार भी मिली
जहां लाश मिली उससे कुछ दूरी पर एक कार भी मिली है। हालांकि यह मृतक की है, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी। पुलिस इस बिन्दू पर भी जांच कर रही है। कार के पिछले कांच पर राजपूत लिखा हुआ है, जिसके आधार पर मालिक का पता किया जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved