img-fluid

INDORE : जन्मदिन पर तलवार लेकर केक काटने का ये कैसा ट्रेंड, बर्थडे के दिन हवालात

February 07, 2021


युवक पर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई, जेल जाना पड़ेगा
इंदौर। परसों राजेंद्र नगर पुलिस जब सट्टा पकडऩे गई तो सटोरिए तो नहीं मिले, लेकिन रास्ते में जन्मदिन की पार्टी में पुलिस पहुंची तो बर्थडे बॉय तलवार से केक काटते हुए मिला। जब वहां मौजूद भीड़ से पुलिस ने इस बारे में पूछा तो बताया गया कि यहां तलवार से केक काटने का ट्रेंड चल रहा है, जिसके चलते तलवार से केक काटा गया।


राजेंद्र नगर टीआई अमृता सोलंकी ने बताया कि कल एक सूचना पर पुलिस की टीम सट्टा पकडऩे के लिए निकली थी। इसी बीच पवनपुत्र नगर में एक मैदान पर कुछ युवा जन्मदिन का केक काट रहे थे। पुलिस वहां रुकी तो केक के पास एक तलवार पड़ी थी। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि आनंद बौरासी नामक युवक का जन्मदिन है। उसने साथियों को बुलाकर यहां जन्मदिन का जश्न मनाया। तलवार से केट काटने के बारे में पूछा गया तो पता चला कि यहां युवाओं के बीच में ऐसा जन्मदिन मनाने का ट्रेंड चला आ रहा है। इसके चलते इस पार्टी में भी ऐसा ही किया है, लेकिन पुलिस ने इस ट्रेंड को नहीं मनाते हुए बर्थडे बॉय को हिरासत में ले लिया। इस दौरान उसके साथी मौके से निकल गए। जिसका जन्मदिन था उस पर आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। फिलहाल वह राजेंद्र नगर थाने में बंद है। उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। आम्र्स एक्ट में आसानी से जमानत नहीं दी जाती। बर्थडे मना रहे इस युवक को अब जेल भी जाना पड़ सकता है।

 

Share:

  • शहर की हकीकत जानने निकले डीआईजी-एसपी ट्रैफिक में फिर फंसे

    Sun Feb 7 , 2021
    इन्दौर। शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को लेकर चिंतित नवागत डीआईजी ने पदभार ग्रहण करते ही इस बात पर बल दिया था कि शहर महानगर की श्रेणी में आ गया है और यहां ट्रैफिक सुधार की दिशा में ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है। कल इसका नजारा रात को स्वयं उन्होंने देख लिया, जब वे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved