img-fluid

INDORE : स्वाइन फ्लू के तीन मरीज तो कोरोना के उपचाररत हो गए 45

June 02, 2022

इंदौर। कोरोना (corona) से पहले स्वाइन फ्लू (swine flu) ने भी जबरदस्त आतंक मचाया था और कई लोग इसकी चपेट में आए थे। अभी एक बार फिर स्वाइन फ्लू (swine flu)  के तीन मरीजों की पुष्टि हुई है। जिन क्षेत्रों से ये मरीज मिले हैं वहां आसपास के इलाकों का स्वास्थ्य विभाग (health department) ने सर्वे भी कराया। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना (corona)  के भी 5 मरीज मिले और उपचाररत मरीजों की संख्या बढक़र 45 हो गई है। हालांकि इंदौर में अब कोरोना का कोई असर और डर भी नहीं है।


अधिकांश लोगों ने मास्क लगाना भी छोड़ दिया है और शादियों से लेकर राजनीतिक, धार्मिक व अन्य भीड़भरे आयोजन भी लगातार हो रहे हैं। अब तो पंचायत और निगम चुनाव का भी हल्ला शुरू हो गया। इसमें भी भीड़भरी सभाएं और आयोजन होंगे ही। 83 साल के एक व्यक्ति के अलावा परिवार के अन्य दो सदस्य भी स्वाइन फ्लू के मरीज निकले। खांसी, बुखार के बाद जब उनका टेस्ट कराया तो स्वास्थ्य विभाग (health department) ने स्वाइन फ्लू की पुष्टि कर उनके सैंपलों की जांच एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में भी कराई। उल्लेखनीय है कि 2017 में सबसे अधिक स्वाइन फ्लू फैला था और 800 से अधिक मरीज मिले थे। लगभग 165 की मौत भी हुई थी। इसके बाद 2018 में 100 और 2019 में स्वाइन फ्लू के 720 मरीज इंदौर सहित प्रदेशभर में मिले, लेकिन जब 2020 में कोरोना (corona)  आया, तब स्वाइन फ्लू (swine flu)  गायब हो गया और मात्र 20 मरीज ही मिले। 2021 में तो पूरे प्रदेश में सिर्फ 2 मरीजों की पुष्टि हुई थी।

Share:

  • इमरान की शहबाज सरकार को चेतावनी, तीन टुकड़ों में बंट सकता है पाक, भारत पर लगाया आरोप

    Thu Jun 2 , 2022
    नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने सरकार को बड़ी चेतावनी (Warning) देते हुए कहा है कि यदि सही फैसले नहीं लिए जाते तो देश तीन टुकड़ों में बंट जाएगा। सरकार के खिलाफ लगातार जलसे निकाल रहे इमरान खान ने कहा कि अगर शहबाज सरकार (Shahbaz government) और सैन्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved