
इंदौर। इंदौर से मुंबई (Indore to Mumbai) के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। स्टार एयर (Star Air) पहली बार इंदौर (Indore) से मुंबई (Mumbai) के बीच सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है। इसकी शुरुआत 15 जनवरी से होगी। इस मार्ग पर पहले से इंडिगो और एयर इंडिया की उड़ानें संचालित होती है, लेकिन एक नई फ्लाइट शुरू होने से यात्रियों को ज्यादा अतिरिक्त विकल्प मिलेगा।
भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के अंतर्गत इंदौर से महाराष्ट्र के गोंदिया और गुजरात के अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने वाली स्टार एयर ने पिछले कुछ समय से इन दोनों ही शहरों के बीच उड़ानों का संचालन बंद कर रखा है। कंपनी ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर इंदौर से मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू करने की घोषणा करते हुए बुकिंग भी शुरू कर दी है।
मुंबई से शाम को आएगी इंदौर से रात को जाएगी
वेबसाइट पर की जा रही बुकिंग के अनुसार मुंबई से फ्लाइट शाम 5.35 बजे रवाना होकर 6.50 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं इंदौर से रात 10.40 बजे रवाना होकर 11.55 बजे मुंबई पहुंचेगी। हालांकि इंदौर एयरपोर्ट रात 10.30 बजे बंद हो जाता है ऐसे में 10.40 बजे इस फ्लाइट का संचालन कैसे होगा यह सवाल है।
गोंदिया और अहमदाबाद की उड़ानें भी शुरू
कंपनी द्वारा करीब एक माह से इंदौर से गोंदिया और अहमदाबाद की उड़ानों को बंद कर रखा है। लेकिन कंपनी इन्हें भी दोबारा शुरू करने जा रही है। कंपनी ने वेबसाइट पर 15 जनवरी से इंदौर से गोंदिया और 1 फरवरी से इंदौर से अहमदाबाद की उड़ानों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इन उड़ानों के दोबारा शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved