img-fluid

बेहतर यातायात प्रबंधन के लिए, इंदौर ट्रैफिक पुलिस कर रही है हरसंभव प्रयास

November 15, 2025

• हेल्पलाइन पर कल प्राप्त हुई 14 शिकायतें, जिनमे से 12 का तत्समय ही कर दिया निराकरण।

• अब तक आई है 915 शिकायतें, 898 का कर दिया निराकरण।

इंदौर. शहर (Indore) में सुगम सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) इंदौर के निर्देशन में यातायात प्रबंधन (traffic management) पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर – 7049107620 जारी किया गया है।


उक्त हेल्पलाइन पर कल 14.11.25 को ट्रैफिक पुलिस को कुल 14 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमें से 12 का त्वरित निराकरण कर दिया। कल कुछ इस प्रकार की शिकायते आई-

1. रेस्टोरेंट/नाश्ते, ठेलों आदि की दुकानों के बाहर रोड पर गाड़ियों के कारण जाम के सबंध में।

2. ट्रैफिक सिग्नल में तकनीकी खराबी।

3. नो पार्किंग में वाहन खड़ा कर ट्रैफिक बाधित।

4. लेफ्ट टर्न बाधित होने के संबंध में।

5. स्टॉपर व डिवाइडर लगवाने के संबंध में।

6. ऑटो-ई रिक्शा के बीच सड़क पर गाड़ी रोककर यातायात बाधित की समस्या

उक्त 14 शिकायतों में उल्लेखित समस्याओ पर त्वरित कार्यवाही कर 12 का समाधान किया गया। शेष 02 में भी कार्यवाही की जा रही हैं।

उक्त हेल्पलाइन शुरू होने से लेकर कल तक में कुल 915 शिकायत प्राप्त हुई जिनमे से 898 शिकायतो का त्वरित निराकरण किया गया है, शेष 17 शिकायतों पर भी कार्यवाही की जा रही है। पूर्व लंबित 3 शिकायतों का भी निराकरण किया गया

आम नागरिकों से अनुरोध है कि सुव्यवस्थित यातायात हेतु इंदौर पुलिस को सहयोग दें और किसी भी प्रकार की ट्रैफिक संबंधी समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर– 7049107620 पर सूचना दें।

Share:

  • Bihar में 25 सीटों पर सिमटने के बावजूद RJD को मिले भाजपा से 15 लाख ज्यादा वोट...

    Sat Nov 15 , 2025
    पटना। बिहार चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) में एनडीए (NDA) की ऐसी सुनामी चली कि आरजेडी (RJD), कांग्रेस (Congress) से लेफ्ट तक महागठबंधन के सभी साथी 35 सीटों पर सिमट गए। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी सिर्फ 25 सीटें जीत पाई। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और लोकजनशक्ति-रामविलास की पार्टी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved