img-fluid

INDORE : दीपावली की रात अपराधियों के दो गुट भिड़े, युवक की हत्या

November 06, 2021

इंदौर। दीपावली (Deepawali) की रात अपराधियों (criminals) के दो गुट आपस में भिड़ गए, जिसमें से एक गुट वाले दोबारा झगड़ा करने पहुंचे और झगड़े में युवक की हत्या (murder) हो गई। हमलावरों (attackers) के गुट का एक युवक (youth) घायल भी हुआ है। सभी के पुराने अपराधिक रिकार्ड बताए जा रहे है। तीन आरोपियों को पुलिस (Police)  ने हिरासत (custody) में लिया है।

 

विजय नगर टीआई तहजीब काजी (Vijay Nagar TI Tehzeeb Qazi) ने बताया कि भमौरी (Bhamauri) स्थित रामनगर मैदान  (Ram Nagar Maidan) के समीप वारदात (crime) हुई। जिसमें आकाश सांखला नामक युवकी की चाकू (knife) मारकर हत्या कर दी गई। दरअसल विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब आकाश के साथी राजा और सोनू यहां से बाइक निकालने लगे तो यहां पहले से खड़े पम्मन, कुलदीप, नानू, राहुल और इनके अन्य साथियों ने गाड़ी तेज चलाने को लेकर विवाद शुरु किया और दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। राजा और सोनू उस समय तो मौके से चले गए और वे साथी आकाश और अन्य को भी मौके पर बुलाकर ले गए। इस दौरान दोनों गुटों के बीच चाकूबाजी (stabbing) हो गई। बदमाशों ने आकाश को घेर लिया और चाकूओं से उस पर कई वार किए। जिससे उसकी मौत हो गई। इस पूरे मामले में पुलिस (Police)  ने तीन आराोपियों को हिरासत में लिया है। एक आरोपी चाकूबाजी (stabbing) में घायल भी हुआ है, जबकि चार और आरोपियों की पुलिस को तलाश है। हमलावर और घायल पक्ष वालों के भी पुराने अपराधिक रिकार्ड पुलिस (Police) बता रही है। मृतक पर भी पुराने मामले दर्ज बताए गए।

Share:

  • 14 राज्यों ने अब तक नहीं घटाया VAT, जानिए वजह

    Sat Nov 6 , 2021
    नई दिल्‍ली। देश में बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए मोदी सरकार (Modi government) ने पेट्रोल (Petrol) पर उत्पाद शुल्क में 5 रुपये की कटौती (excise duty cut on petrol) की है, जबकि डीजल पर उत्पाद शुल्क में 10 रुपये की कटौती (excise duty cut on diesel) की है। जिससे आम लोगों को थोड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved