img-fluid

इन्दौर: अस्पताल में भर्ती भानजे को देखने जा रहे मामा को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

November 06, 2025

कनाडिय़ा ब्रिज पर हादसा, ट्रक चालक को पकड़ा… ट्रक किया जब्त

इन्दौर। अस्पताल में भर्ती (hospitalized) भानजे (nephew) को देखने जा रहे मामा (Uncle) की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उसकी बाइक (Bike) को ट्रक वाले ने टक्कर मार दी।



कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि कनाडिय़ा ब्रिज पर हादसा हुआ। 45 साल के रामविलास पिता मिश्रीलाल को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रामविलास का भानजा इंडेक्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है, जिसकी कुशलक्षेम पूछने और टिफिन लेकर खाना देने के लिए कल रामविलास बाइक से घर से निकला और कनाडिय़ा ब्रिज के पास ट्रक वाले ने टक्कर मार दी। ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया। रामविलास चौकीदारी करता था।

जूनी इंदौर ब्रिज पर हादसे में गई एक की जान
जूनी इंदौर ब्रिज पर सडक़ हादसे में एक व्यापारी की मौत हो गई। जूनी इंदौर टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि 36 साल के इंदरसिंह पिता मुकेश निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि वह कल बाइक पर सवार होकर जूनी इंदौर ब्रिज उतर रहा था, तब बाइक स्लीप होने से वह गिर गया। गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई।

ई-रिक्शा पलटी, एक घायल
एक ई-रिक्शा पलटने से उसका चालक घायल हो गया। 42 साल के सीताराम पिता भैरासिंह निवासी रविदास नगर को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि देपालपुर रोड पर वह ई-रिक्शा में सवार होकर जा रहा था। रिक्शा पलटने से उसे गंभीर चोटें आईं।

नवविवाहिता ने जहर पीकर दी जान
एक नवविवाहिता ने जहर पीकर जान दे दी। उसके मायके पक्ष का आरोप है कि उसे प्रताडि़त किया जाता था। हीरानगर इलाके की रहने वाली 20 साल की माही पति लव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। माही का मायका सूर्यदेव नगर में है। करीब 9 माह पहले उसकी लव से शादी हुई थी। कल ससुराल से उसके मायके पक्ष के लोगों के पास फोन गया कि माही ने जहर खा लिया है। उसके मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि उसे प्रताडि़त किया जाता था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया।

Share:

  • इंदौर: फिर हेलमेट हंगामा, टीमें उतरीं हेलमेट चालानी कार्रवाई के लिए

    Thu Nov 6 , 2025
    इंदौर। भोपाल (Bhopal) पीटीआरआई से मिले निर्देशों के बाद चले जागरूकता अभियान के बाद आज से इंदौर (Indore) में हेलमेट (Helmet) को लेकर कार्रवाई (action) शुरू हो रही है। यातायात पुलिस के चारों जोन में चार विशेष टीम बनाने के साथ कुछ चेकिंग पॉइंट भी बनाए गए हैं, जहां कार्रवाई के साथ पहले दो दिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved