
कनाडिय़ा ब्रिज पर हादसा, ट्रक चालक को पकड़ा… ट्रक किया जब्त
इन्दौर। अस्पताल में भर्ती (hospitalized) भानजे (nephew) को देखने जा रहे मामा (Uncle) की सडक़ हादसे में मौत हो गई। उसकी बाइक (Bike) को ट्रक वाले ने टक्कर मार दी।
जूनी इंदौर ब्रिज पर हादसे में गई एक की जान
जूनी इंदौर ब्रिज पर सडक़ हादसे में एक व्यापारी की मौत हो गई। जूनी इंदौर टीआई अनिल गुप्ता ने बताया कि 36 साल के इंदरसिंह पिता मुकेश निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि वह कल बाइक पर सवार होकर जूनी इंदौर ब्रिज उतर रहा था, तब बाइक स्लीप होने से वह गिर गया। गंभीर चोटें आने से उसकी मौत हो गई।
ई-रिक्शा पलटी, एक घायल
एक ई-रिक्शा पलटने से उसका चालक घायल हो गया। 42 साल के सीताराम पिता भैरासिंह निवासी रविदास नगर को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि देपालपुर रोड पर वह ई-रिक्शा में सवार होकर जा रहा था। रिक्शा पलटने से उसे गंभीर चोटें आईं।
नवविवाहिता ने जहर पीकर दी जान
एक नवविवाहिता ने जहर पीकर जान दे दी। उसके मायके पक्ष का आरोप है कि उसे प्रताडि़त किया जाता था। हीरानगर इलाके की रहने वाली 20 साल की माही पति लव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। माही का मायका सूर्यदेव नगर में है। करीब 9 माह पहले उसकी लव से शादी हुई थी। कल ससुराल से उसके मायके पक्ष के लोगों के पास फोन गया कि माही ने जहर खा लिया है। उसके मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि उसे प्रताडि़त किया जाता था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved