
इंदौर। 200 किलोमीटर दूर से आकर बाइक (Bike) चुराने (Stealing) वाले को कल पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की एक दर्जन बाइक मिलीं।
तुकोगंज पुलिस (Tukoganj Police) ने बताया कि अनवर पिता हबीब खान निवासी राजगढ़ ब्यावरा (Rajgarh Biaora) को बाइक चोरी (Bike Theft) करते हुए पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह इंदौर में करीब 7 बाइक चोरी कर चुका है। इंदौर (Indore) के अलावा भोपाल (Bhopal) व उज्जैन (Ujjain) में चोरी की वारदातें की हैं। वह पहले भी पुलिस (Police) की गिरफ्त में आ चुका था। बताया जा रहा है कि अनवर ब्यावरा के पास के एक गांव का रहने वाला है। उसके गांव के कुछ अन्य युवक भी चोरी कर बाइक इंदौर (Indore) से लेकर जाते और 5 से 10 हजार रुपए में बेच देते थे। पुलिस (Police) उससे पूछताछ कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved