
इंदौर। इंदौर (Indore) की एक महिला (Women) को साइबर ठगों (Cyber Fraudsters) ने उसके दुबई (Dubai) में कार्यरत भाई (Brother) की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल (Fake Facebook Profile) के जरिए झांसे में लेकर 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने महिला को विश्वास में लेने के लिए उसके भाई का वीजा समाप्त होने और गिरफ्तारी की धमकी का सहारा लिया। ठगी का खुलासा तब हुआ जब महिला को शक होने पर उसने अपने भाई को पूरी घटना बताई।
दरअसल पीड़िता जूनी इंदौर क्षेत्र की निवासी है। कुछ समय पहले उसे उसके भाई शकील के नाम से बनी एक फेसबुक आईडी से मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि शकील का वीजा समाप्त हो चुका है और रिन्यू न कराने पर उसे जेल भेज दिया जाएगा। इसके बाद ठगों ने खुद को दुबई के वरिष्ठ अधिकारी हाजी साहब का प्रतिनिधि बताकर व्हाट्सएप कॉल पर बात करवाई और भरोसा दिलाया कि वे शकील की मदद कर सकते हैं। महिला ने भाई को बचाने के लिए अपने परिचितों से उधार लेकर अलग-अलग किश्तों में करीब 10 लाख रुपये आरोपियों को भेज दिए। लेकिन कुछ समय बाद महिला को संदेह हुआ, तब जाकर उसने अपने परिजनों से चर्चा की और क्राइम ब्रांच में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। वही जिस मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पांच संदिग्ध बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। वही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की तलाश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved