
इंदौर। इंदौर (Indore) के क्लॉथ मार्केट हॉस्पिटल (Cloth Market Hospital) में 29 साल की शबनम नाम की महिला (Woman) ने चार बच्चों (4 children) को एक साथ जन्म दिया, जिसमें तीन लड़की एक लड़का है। बच्चों का वजन 700 ग्राम से डेढ़ किलो तक है। बच्चों की स्थिति को देखते हुए उन्हें दूसरे अस्पताल में बच्चों को रेफर किया गया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved