
इंदौर। इंदौर (Indore) में एक महिला गार्ड (Female Security Guard) की हत्या का मामला सामने आया है, जहां मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने जांच पड़ताल (Investigation) कर शव को ज़ब्त कर पोस्टमार्टम (Post-Mortem) के लिए अस्पताल (Hospital) भिजवाया गया है। वही शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत होने की शंका पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।
दरअसल इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र के नंदबाग इलाके में शुक्रवार सुबह एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। जहां गायत्री कुर्मी नामक महिला का शव उसके घर के कमरे में मिला। वही महिला अपने पति से अलग रहकर हाउस कीपिंग की नौकरी करती थी और सुबह टीसीएस में ड्यूटी जाती थी। ड्यूटी पर नहीं पहुंचने पर इंचार्ज ने घर जाकर घटना का खुलासा किया। प्रारंभिक जांच में गला घोंटकर हत्या करने की संभावना है।
वही पुलिस प्रेम संबंध के एंगल पर जांच कर रही है और एक सहकर्मी से पूछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वहीं जानकारी के अनुसार मृतिका टीसीएस कंपनी में जॉब करती थी जो सुबह छह से शाम को छह बजे तक की ड्यूटी कर घर लौट आती थी, वही सुबह जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो सहकर्मी उसके घर पहुंचा, तब घटना का खुलासा हुआ, महिला में ड्यूटी के ही कपड़े पहन रखे थे, साथ ही घर में खाना बनाने का सामान भी पड़ा था। वही पुलिस अब प्रेम प्रसंग के एंगल से भी जांच पड़ताल करने में जुटी है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved