
महिला आयोग आपके द्वार से खुली पोलपट्टी, पुलिस-प्रशासन की लगाई क्लास भी, महिला अपराधों पर त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश भी
इंदौर। राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) की अध्यक्ष विजया रहाटकर (Vijaya Rahatkar) इंदौर (Indore) प्रवास के दौरान जनसुनवाई के पहले सखी सेंटर पहुंची। आयोग द्वारा रेसीडेंसी एरिया में आयोजित की गई सुनवाई के दौरान 40 से ज्यादा प्रकरण रखे गए थे जिसमें से 6 ग्रामीण 36 शहरी क्षेत्र के थे। इनमें से 32 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है जिसमें से 4 लंबित बताए जा रहे हैं। आयोग आज कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले शोषण के लिए बनाई जाने वाली निगरानी समितियां की समीक्षा भी करेगा।
इंदौर का वन स्टॉप मॉडल देश में हो सकता है लागू
इंदौर में संचालित हो रहे वन स्टॉप सेंटर का मॉडल पूरे देश में लागू किया जा सकता है यहां जिस तरह से संधारण की प्रक्रिया की जा रही है महिलाओं को आसरा,सहारा व आत्मविश्वास दिया जा रहा है वह सीखने योग्य है इन सभी दस्तावेजों के साथ प्रोजेक्ट फाइल लेकर आप सभी दिल्ली आए। स्वधार ग्रह की मांग सरकार के सामने रखी जाएगी ताकि जल्द ही एक शेल्टर होम स्वीकृत किया जा सके। वही विवाद की स्थिति और झगड़ों से बचने के लिए आप शहर में शादी के पहले काउंसलिंग करने की पहल की जाएगी आयोग देश के सभी मुख्य जिलों में इस तरह के सेंटर की तैयारी कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved