
पीपल्याहाना, कनाडिय़ा, दीपमाला रेस्टोरेंट, नवलखा चौराहा सहित कई जगह यातायात व्यवस्था सुधारेंगे
इन्दौर। शहर (Indore) के व्यस्त और बदतर ट्रैफिक (Worse traffic) के लिए कुख्यात 8 चौराहों के लेफ्ट टर्न (left turns) चौड़े करने के साथ-साथ वहां यातायात व्यवस्था के लिए कई कार्य किए जाएंगे और यह कार्य आने वाले दिनों में शुरू होना है। इसके लिए कुछ कब्जे भी हटाए जाएंगे।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल चौराहों को संवारने की योजना पेंडिंग है, लेकिन जिन चौराहों पर ट्रैफिक जाम होने की शिकायतें आती हैं, वहां के लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम निगम द्वारा शुरू किया जा राह है। इसी के चलते पीपल्याहाना चौराहा, वल्र्ड कप चौराहा, कनाडिय़ा, भंडारी रिसोट्र्स के पास, नवलखा चौराहा और स्कीम नंबर 140 सहित कई स्थानों पर आने वाले दिनों में कार्य शुरू होंगे। इसके लिए कई स्थानों पर लैफ्ट टर्न में बाधक निर्माण भी हटाए जाएंगे और इसके लिए कई संस्थानों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। निगम द्वारा लेफ्ट टर्न चौड़े करने के साथ-साथ वहां यातायात सुधार के लिए कई अन्य कार्य भी किए जाएंगे। इनमें से अधिकांश चौराहों पर यातायात का दबाव अत्यधिक रहता है और लेफ्ट टर्न संकरे होने के कारण वहां रोज जाम की नौबत आती है। सबसे ज्यादा स्थिति पीपल्याहाना, वल्र्ड कप चौराहे पर बिगड़ती है, जहां कई पुलिसकर्मी तैनात रहने के बावजूद यातायात व्यवस्था नहीं संभाल पाते।