
इंदौर। आज शहर में है दिल दहला देने वाली वारदात में एक युवक (young boy) ने आर्थिक तंगी के चलते अपने पत्नी (Wife) और बच्चों (kids) को जहर देकर खुद फांसी (Execute) लगा ली। आशंका है कि रात (Night) को ही यह वारदात हुई।
बाणगंगा पुलिस (Banganga Police) ने बताया कि भागीरथपुरा क्षेत्र (Bhagirathpura area) में रहने वाले अमित यादव का शव फंदे पर लटका मिला। पास में उसकी पत्नी टीना का शव भी पड़ा था। वही डेढ़ साल के मासूम बच्चे और 3 साल की बच्ची का शव भी मिला।
संभवत अमित ने पहले पत्नी बच्चों को जहर दिया और फिर खुद आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जानकारी लगते ही एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है। वहीं सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके से एक चाय का कप मिला है जिसमें जहर घुला हुआ था। संभवत इस जहर को पिलाकर अमित ने पत्नी और बच्चों को मारा होगा।
अमित जहां किराए से रहता था। उसी के सामने उसका ससुराल भी था। पुलिस बता रही है कि अमित ने बैंक से लोन लिया था जिसे वह चुका नहीं पा रहा था इसी के कारण उसने यह कदम उठाया फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त तक कर लिया जिसकी जांच की जा रही है। अमित मूल रूप से सागर का रहने वाला है शादी के बाद वह इंदौर शिफ्ट हो गया और यही नौकरी करने लगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved