
इंदौर। नौकरी की तलाश में आई एक युवती को मिले युवक ने न सिर्फ उसका शोषण किया, बल्कि उसे यातनाएं देकर उसका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास भी किया। उसके खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई हुई है। उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
राजस्थान की रहने वाली पीडि़ता ने विजय नगर थाने में केस दर्ज करवाया है कि वह करीब दो साल पहले राजस्थान से एविएशन का कोर्स करने के लिए इंदौर आई थी। पार्ट टाइम नौकरी की तलाश में युवती की मुलाकात हैप्पी पंजाबी नामक युवक के साथ हुई थी। युवती का आरोप है कि नौकरी की बात करने के लिए हैप्पी ने उसे एक होटल में बुलाया और कोल्ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और शोषण किया। इस दौरान उसने एक वीडियो भी बनाया और इसी वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर युवती का शोषण करता था। 2024 में वह युवती को रिक्शा से कहीं लेकर जा रहा था और उस रिक्शा वाले से उसका झगड़ा हो गया था। उस दौरान रिक्शा वाले ने उनकी पुलिस रिपोर्ट लिखा दी।
रिपोर्ट में हैप्पी का सही नाम लिखाया तो पता चला कि हैप्पी का असली नाम इरफान अली है। इसके बाद हैप्पी युवती को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रताडि़त करने लगा, लेकिन उस दौरान युवती वापस राजस्थान चली गई। जब युवती इस साल वापस आई तो इरफान फिर उसे परेशान करने लगा। देवास में एक फ्लैट में ले जाकर धमकाते हुए दुष्कर्म किया। युवती को फ्लैट में बंधक बनाकर रखा। वहां वह गर्भवती हुई तो गोलियां खिलाकर गर्भपात करवा दिया। युवती का कहना है कि हैप्पी उसके साथ मारपीट कर कलमा और दुआएं याद करवाता था। बुर्का पहनने को कहता था। युवती विरोध करती तो सिगरेट से दागता था। कल हिंदूवादी मानसिंह राजावत सहित नितिनसिंह ठाकुर, अजयसिंह बुंदेला और उनकी टीम ने हैप्पी को पकडक़र पुलिस को सौंपा। पकड़ाए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसके मोबाइल में कई वीडियो-फोटो मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved