
– देश में मेट्रो रेल का ट्रैक 1025 किलोमीटर का
– अभी 960 किलोमीटर का ट्रैक निर्माणाधीन
– इंदौर मेट्रो ट्रेन वाला देश का 24 वां शहर
इंदौर। मध्य प्रदेश (MP) मेट्रो रेल कार्पोरेशन (Metro Rail Corporation) के अध्यक्ष (Chairman) जयदीप (Jaideep) ने कहा है कि इंदौर (Indore) में मेट्रो ट्रेन का ट्रैक 31 किलोमीटर का है। समय के साथ इस ट्रेक को बढ़ाना होगा। इस समय देश में 1025 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रेन का ट्रैक है। इसके अलावा इस समय पर 960 किलोमीटर का मेट्रो ट्रेन का ट्रैक बनाने का काम चल रहा है।
इंदौर में मेट्रो ट्रेन का दूसरा चरण भी हम जल्दी से जल्दी लाना चाहते हैं। इसके लिए तेज गति के साथ काम और तैयारी दोनों चल रही है। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन केवल एक ट्रांसपोर्ट का साधन नहीं है बल्कि जिस शहर में मेट्रो ट्रेन चलती है उस शहर के ट्रांसफार्मेशन का आधार यह मेट्रो ट्रेन बनती है। आने वाले समय में मेट्रो ट्रेन लोक परिवहन के सबसे प्रमुख साधन के रूप में सभी के सामने होगा। दिल्ली मेट्रो में आज 1.70 करोड़ लोग प्रतिदिन सफर करते हैं। इंदौर में मेट्रो ट्रेन के सफल होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे यह आदत बन जाएगी। फिर लोग सफर के लिए मेट्रो ट्रेन को प्राथमिकता देने लगते हैं। इंदौर में मेट्रो ट्रेन के संचालन में घाटा होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम ट्रेन के संचालन से प्रॉफिट तो निकाल लेते हैं लेकिन लोन के री – पेमेंट में जरूर दिक्कत आती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved