img-fluid

औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 9.9 फीसदी घटकर जुलाई में 2.4 फीसदी पर आई

September 13, 2022

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के मोर्चे (economy front) पर सरकार को झटका लगने वाली खबर है। देश के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) की दर (Rate of Industrial Production (IIP)) जुलाई (July) के दौरान 2.4 फीसदी (2.4 percent) हो गई है, जबकि पिछले जून माह में यह 12.3 फीसदी थी। यानी एक माह के भीतर औद्योगिक उत्पादन की दर में 9.9 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है।


राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि देश का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) जुलाई महीने में 2.4 फीसदी रहा है, जबकि एक साल पहले जुलाई, 2021 के दौरान आईआईपी में 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 3.2 फीसदी बढ़ा है। खनन उत्पादन में जुलाई महीने के दौरान 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है, जबकि बिजली उत्पादन में 2.3 फीसदी की वृद्धि हुई है।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल, 2020 में कोरोना महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने की वजह से औद्योगिक उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा था, जिससे इसमें 57.3 फीसदी की गिरावट आई थी। आईआईपी के आधार पर मापा जाने वाला कारखानों का उत्पादन पिछले माह जून में 12.3 फीसदी रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • अप्रैल-जुलाई में कृषि, प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में 30 फीसदी उछाल

    Tue Sep 13 , 2022
    -वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-जुलाई के दौरान निर्यात बढ़कर 9.6 अरब डॉलर पर नई दिल्ली। निर्यात के र्मोचे (export fronts) पर अच्छी खबर है। देश का कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों का निर्यात (Export of agricultural and processed food products) वित्त वर्ष 2022-23 में अप्रैल-जुलाई के दौरान 30 फीसदी (up 30 percent) बढ़कर 9.6 अरब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved