img-fluid

संक्रामक रोग इन दो गंभीर बीमारियों का बढ़ा सकते हैं खतरा

August 21, 2025

नई दिल्ली। जर्मनी के बॉन विश्वविद्यालय के एक अध्ययन में दावा किया गया है कि कुछ संक्रामक रोग संभवतः अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसी तंत्रिका तंत्र (nervous system) संबंधी बीमारियों को बढ़ा सकते हैं। जर्नल ‘नेचर कम्युनिकेशंस’ में प्रकाशित शोध प्रयोगशाला प्रयोगों पर आधारित है। जिसमें दिखाया गया है कि कुछ संक्रामक अणु प्रोटीन समुच्चय के अंतरकोशिकीय प्रसार को सुगम बनाते हैं, जो मस्तिष्क रोगों (brain diseases) की पहचान हैं।



शोधकर्ताओं की टीम ने पाया कि अनियमित श्रृंखला वाले प्रोटीन के समुच्चय तथाकथित प्रियन रोग में होते हैं। वे एक कोशिका से दूसरी कोशिका में जाने की क्षमता रखते हैं, जहां वे अपने असामान्य आकार को उसी तरह के प्रोटीन में स्थानांतरित करते हैं। इसके फलस्वरूप यह बीमारी पूरे मस्तिष्क में फैल जाती है।

कुछ इसी तरह की घटना अल्जाइमर और पार्किंसन (Alzheimer’s and Parkinson’s) रोग में होती है, जो शोधकर्ताओं के अनुसार अनियमित श्रृंखला वाले प्रोटीन के संयोजन को भी प्रदर्शित करता है। प्रियन प्रोटीन का वह प्रकार है जिसकी वजह से मस्तिष्क में सामान्य प्रोटीन श्रृंखला असामान्य प्रोटीन श्रृंखला में बदल जाती है। तंत्रिका संबंधी यह बीमारी मनुष्यों और पशुओं दोनों में पाई जाती है।

Share:

  • होठों के कालेपन की समस्‍या से परेशान हैं तो जरूर जान लें इसकी वजह व उपाय

    Thu Aug 21 , 2025
    नई दिल्ली। होंठों के कालेपन(darkening of lips) की समस्या से परेशान हैं तो सबसे पहले अपनी कुछ आदतों पर गौर करें. होंठों के काला होने की समस्या आमतौर पर आपकी कुछ गलत आदतों की वजह से हो सकती है. दवाओं और ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी होंठों को नुकसान पहुंचता है. जानिए किन वजहों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved