
चेन्नई। तमिलनाडु (Tamilnadu) में अगले साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं, लेकिन मुख्य विपक्षी पार्टी AIADMK में अंदरूनी कलह बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को एआईएडीएमके नेतृत्व ने पार्टी से निष्कासित नेता (Expelled Leader) के ए सैंगोत्तैयन (K A Sengottaiyan) के 14 समर्थकों को भी पार्टी से बाहर कर दिया। पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त किए गए नेताओं में एक पूर्व सांसद वी सत्यभामा भी शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते के ए सैंगोत्तैयन के समर्थकों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved