
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने अपने लेटेस्ट Infinix Smart 6 स्मार्टफोन कोलॉन्च कर दिया गया है, जो कि भारत में फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नया फोन UNISOC SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फिलहाल फोन की उपलब्धता संबंधी जानकारी सामने नहीं आई है। इस फोन को आप चार कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
Infinix Smart 6 फोन कीमत
Infinix Smart 6 की कीमत $120 (लगभग 8,995 रुपये) है, जिसमें फोन का 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। जैसे कि हमने बताया यह फोन चार कलर ऑप्शन के साथ आता है, वो हैं ब्लैक, ग्रीन, ब्लू और पर्पल। फिलहाल फोन की उपलब्धता संबंधी सटिक जानकारी सामने नहीं आई है। लॉन्चिंग की जानकारी सबसे पहले Gizmochina द्वारा दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और इसके साथ 0.08MP सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Infinix Smart 6 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग स्पीड मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, Wi-Fi, और Bluetooth और माइक्रो यूएसबी पोर्ट शामिल है। सिक्योरिटी के लिए फोन में रियर माउंटिड फिंगरप्रिंट सेसंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved