
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दूध के दाम में बढ़ोतरी (hike in milk prices) से उपभोक्ताओं का महंगाई का झटका लगा है। सांची का दूध अब बुधवार से दो रुपये महंगा मिलेगा। सांची दुग्ध संघ ने दूध के दाम में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की है। नए दाम 17 जुलाई से लागू होंगे। सांची ने चाय स्पेशल दूध 50 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 52 रुपये, टोंड मिल्क 52 से 54 रुपये और फुल क्रीम दूध 64 से बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। दुग्ध संघ ने भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत बुंदलेखंड क्षेत्र में दामों में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी बुधवार से प्रभावी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved