img-fluid

होटल, लॉज में रुकने वालों की जानकारी दर्ज होगी अतिथि पोर्टल पर

June 26, 2023

  • सुरक्षा गार्ड का भी करवाना होगा पुलिस वेरिफिकेशन, थाने में देना होगी सूचना

इंदौर। यूं तो पुलिस पहले से होटल और लॉज में रुकने वाले बाहरी लोगों की जानकारी एकत्रित करती आ रही है, लेकिन पहले या तो होटल वालों को यह जानकारी थाने जाकर देना होती थी या फिर पुलिस रोजाना यह जानकारी वहां जाकर एकत्रित करती थी, लेकिन अब यह काम ऑनलाइन ही हो सकेगा।

शहर पुलिस भी अब हाईटेक हो रही है और लोगों को ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। जहां मोबाइल और गाड़ी चोरी होने पर सिटीजन कॉप पर घर बैठे ऑनलाइन रिपोर्ट लिखवा सकते हैं, वहीं मकान मालिक किराएदार की जानकारी भी ऑनलाइन दे सकते हैं। पुलिस खुद का सिस्टम भी ऑनलाइन कर रही है, जिसके चलते कुछ दिन पहले ई-ऑफिस शुरू किया गया है। इसके लिए पुलिस ने अतिथि पोर्टल बनाया है, जिसमें बाहर से आकर रुकने वाले लोगों की जानकारी ऑनलाइन ही दर्ज की जा सकती है। इसे लेकर पुलिस ने होटल और लॉज मालिकों के साथ बैठक की और उनको जानकारी दी।

पुलिस का कहना है कि मिनी मुंबई होते जा रहे इंदौर शहर में बड़ी संख्या में बाहरी लोग नौकरी, व्यापार, पढ़ाई के लिए आते हैं और होटलों में रुकते हैं। इसका फायदा कई अपराधी भी उठाते हैं। कई मामलों में अपराधी होटल और लॉज में रुककर वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इसके लिए यह कवायद की जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाने वाली एजेंसियों के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की है। इसमें उनको कहा गया कि गार्ड का भी पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं और उसकी तैनाती की जानकारी संबंधित थाने में दे। पुलिस का कहना है कि इससे पुलिस जहां अपराधियों पर नकेल कस सकेगी, वहीं गार्ड शहर की सुरक्षा में योगदान भी दे सकते हैं।

Share:

  • बिना ज्यादा कुछ किए ही भारत में आ जाएगा पाकिस्तान, राजनाथ सिंह का बड़ा दावा

    Mon Jun 26 , 2023
    नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) को लेकर अहम बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके को अब भारत में मिलाने की मांग हो रही है, वहां हमें ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा. जम्मू में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े एक सम्मेलन में बोलते हुए रक्षा मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved