
गाजियाबाद (Ghaziabad) के पॉश इलाके राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी केडब्ल्यू सृष्टि से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक 10 साल का बच्चा 12वीं मंजिल पर करीब 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा। जब बच्चे का दम घुटने लगा तो उसने कपड़े उतार दिए। यह पूरा मामला लिफ्ट (lift) में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। गनीमत यह रही कि बच्चे को सकुशल निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि पहले भी कई बार इस सोसायटी की लिफ्ट खराब हो चुकी है।
50 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा बच्चा
बच्चा 5वीं मंजिल से 12वीं पर अपने दोस्त से मिलने गया था। तभी अचानक 11वीं और12वीं मंजिल के बीच लिफ्ट अचानक रुक गई। इस दौरान बच्चे ने हिम्मत दिखाई और अलार्म का बटन दबाया और इंटरकॉम पर बात करने की कोशिश भी की लेकिन अलार्म और इंटरकॉम बटन ने काम नहीं किया। इसके बाद वो जोर- जोर से दरवाजे को पीटने लगा और वहां से गुजर रहे लोगों को बच्चे के लिफ्ट में फंसे होने की जानकारी मिली।
बच्चे पिता ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई
सोसायटी के लोगों ने इस घटना की जानकारी बच्चे के परिजनों को दी। बच्चे के पिता गौरव शर्मा ने कुछ लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद अपने बच्चे को सकुशल बाहर निकाला और इस मामले की शिकायत नंदग्राम थाने(Nandgram Police Station) में की। यह घटना 29 अक्टूबर की बताई जा रही है। बच्चे के पिता का आरोप है कि जब उन्होंने बच्चे के लिफ्ट में फंसने की शिकायत मेंटेनेंस वालों से की तो समस्या का समाधान निकालने की जगह उल्टी उनसे बदसलूकी की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved