img-fluid

Instagram-Facebook यूज़र्स अलर्ट! 15 करोड़ अकाउंट्स का लॉगिन डेटा लीक, जानें सेफ रहने के तरीके

January 25, 2026

नई दिल्ली । जीमेल,(Gmail) इंस्टाग्राम,(Instagram) फेसबुक और नेटफ्लिक्स(Netflix) जैसी दिग्गज इंटरनेट (major internet)कंपनियों के 14.9 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के लॉगिन क्रेडेंशियल (यूजरनेम और पासवर्ड) ( usernames and passwords)कथित तौर पर लीक हो गए हैं। ‘एक्सप्रेसवीपीएन’ द्वारा प्रकाशित और साइबर सुरक्षा शोधकर्ता जेरेमिया फाउलर की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार सार्वजनिक रूप से उजागर हुए इस डेटा में जीमेल के 4.8 करोड़, याहू के 40 लाख, फेसबुक के 1.7 करोड़, इंस्टाग्राम के 65 लाख और नेटफ्लिक्स के 34 लाख खाते शामिल हैं। इसके अलावा आउटलुक के भी 15 लाख खातों की जानकारी लीक होने की बात कही गई है।
कंपनियों को भेजे गए ईमेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला
फाउलर ने रिपोर्ट में कहा कि सार्वजनिक रूप से उपलब्ध यह डेटाबेस पासवर्ड से सुरक्षित या एन्क्रिप्टेड नहीं था। इसमें कुल 14.94 करोड़ विशिष्ट लॉगिन और पासवर्ड मौजूद थे, जिनका कुल आकार 96 जीबी है। नमूनों की जांच में हजारों ऐसी फाइलें मिलीं जिनमें ईमेल, यूजरनेम, पासवर्ड और संबंधित अकाउंट्स के लॉगिन यूआरएल लिंक शामिल थे। इस रिपोर्ट में नामित प्रमुख कंपनियों को भेजे गए ईमेल का फिलहाल कोई जवाब नहीं मिला है।
फाउलर ने कहा कि यह डेटाबेस सार्वजनिक रूप से उपलब्ध था, जिससे इसे खोजने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए लाखों लोगों के क्रेडेंशियल तक पहुंचना संभव हो गया।

उन्होंने बताया, “उजागर हुए रिकॉर्ड्स में दुनिया भर के पीड़ितों से जुटाए गए यूजरनेम और पासवर्ड शामिल थे। इनमें आमतौर पर इस्तेमाल होने वाली ऑनलाइन सेवाओं से लेकर हर तरह के संभावित अकाउंट्स की जानकारी मौजूद थी।”

साइबर सुरक्षा शोधकर्ता के दावों के अनुसार, समीक्षा किए गए रिकॉर्ड्स के सीमित नमूनों में वित्तीय सेवा खातों, क्रिप्टो वॉलेट या ट्रेडिंग खातों के साथ-साथ बैंकिंग और क्रेडिट कार्ड लॉगिन की जानकारी भी पाई गई। साइबर शोधकर्ता ने एक गंभीर चिंता यह जताई कि लीक हुए डेटा में दुनिया के कई देशों के ‘डॉट जीओवी’ डोमेन (सरकारी ईमेल) से जुड़े क्रेडेंशियल भी शामिल हैं।

बचाव के लिए करें ये काम
फाउलर का कहना है कि पासवर्ड बदलने मात्र से आप इस मैलवेयर से सुरक्षित नहीं रह सकते हैं. उनका कहना है कि अगर आपके डिवाइस में मैलवेयर है तो आपके द्वारा टाइप किया गया कोई भी नया पासवर्ड भी चोरी हो सकता है। इससे बचने के लिए आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।


  •  

    अपने डिवाइस को एंटीवायरस या सिक्योरिटी ऐप से फुल स्कैन करें

    किसी फेक लिंक या ऑफर से सावधान रहें.

    पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें.

    टू स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें.

    एक ही पासवर्ड कई जगहों पर मत रखें

    Share:

  • धुंध में डूबा इंदौर, दृश्यता 5000 से घटकर 200 रह गई

    Sun Jan 25 , 2026
    शीतलहर का एहसास 20 दिन बाद 22 डिग्री पर पहुंचा पारा, 8 दिन में 8 डिग्री गिरा इंदौर। शहर में आज सुबह इस कदर धूंध छाई कि दृश्यता 5000 से घटकर 200 रह गई और हाथ को हाथ नहीं सुझाई दे रहा था। इंदौर में दिन के तापमान में भी 20 दिन बाद कमी आई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved