img-fluid

वर्षाकाल के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत शीघ्र करने के निर्देश : कलेक्टर

July 31, 2022

  • सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

सीहोर। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने गूगल मीट के माध्यम से कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री ठाकुर ने पुलिस, परिवहन, पीड्ब्लयूडी, नगरीय निकाय सहित अनेक संबंधित विभागों को संयुक्त रूप से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एसपी मयंक अवस्थी ने दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री ठाकुर ने बुधनी, रेहटी एवं नसरुल्लागंज को जोडऩे सड़क निर्माण एजेंसियों से समन्वय कर गड्ढों तथा जिलेभर में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़को की मर मत का कार्य शीघ्र कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर ने जिले के सभी चिन्हित ब्लेक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करने के निर्देश दिए। एसपी मयंक अवस्थी ने कहा कि हाईवे पर जहां र बल स्ट्रीप नहीं बने हैं, वहां तुरंत निर्माण एजेंसियों से समन्वय कर बनवाने तथा वर्षाकाल के दौरान पानी के बहाव से रोड पर आई मिट्टी को टोल एजेंसी द्वारा हटवाने के पुलिस और आरटीओ को निर्देश दिए, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सकें।



गूगल मीट में सड़क परिवहन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्कूल वाहनों के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने के लिए नोटिस भेजा गया है। साथ ही सभी बस संचालकों को बारिश के दौरान पुल पुलियों को पार नही करने की ड्रायवरों को हिदायत दी गई है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकें। वर्चुअल बैठक में जिला परिवहन अधिकारी रितेश तिवारी, ई पीडब्ल्यूडी आरजी शाक्य, सूबेदार सुश्री प्राची राजपूत सहित अनेक अधिकारी शामिल हुए।

फोटो-09

Share:

  • गुना पुलिस अलर्ट मोड पर, जिले के सभी थाना क्षेत्रों से एक साथ पैदल गश्त

    Sun Jul 31 , 2022
    असामाजिक गतिविधियों पर नजर रख, बनाई दुरुस्त यातायात व्यवस्था गुना। पुलिस मुख्यालय के निर्देशों पर शनिवार को मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में पुलिस द्वारा पैदल गश्त करते हुए असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी गई साथ ही यातायात नियमों का पालन करने हेतु लोगों को जागरूक करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को आवश्यक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved