img-fluid

सिंगल यूज प्लास्टिक के बनने लगे चालान

July 01, 2022

  • वाइनशॉप पर सिंगल यूज प्लास्टिक और गिलास का उपयोग करने पर 21 हजार का स्पाट फाइन

इन्दौर। सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने के बाद आज से निगम की टीमों ने इसको लेकर कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बीती रात रेडिसन के समीप एक बड़ी वाइन शाप पर सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर 21 हजार का स्पाट फाइन किया गया। मामले को लेकर काफी देर तक बहस चलती रही।

कल ही नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक और 19 प्रकार की वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया था और इसके लिए जाहिर सूचना भी प्रकाशित कर दी थी। सभी स्वास्थ्य अधिकारियोंं को निर्देश दिए गए हैं कि वे एनजीओ की टीमों के माध्यम से बाजारों में पहले समझाइश का दौर चलाएं, लेकिन शहर की वाइन शाप सहित कई संस्थान ऐसे हैं, जिन्हें निगम ने पहले ही सिंगल यूूज प्लास्टिक के लिए नोटिस दिए थे।


अब स्वास्थ्य विभाग की टीमें ऐसी वाइन शाप पर कार्रवाई शुरू कर चुकी हैं। कल रात रेडिसन होटल के समीप कम्पोजिट वाइन शाप पर निगम की टीम के लखन शास्त्री और अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर चालानी कार्रवाई की। वाइन शाप पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा था। कार्रवाई को लेकर काफी देर तक बहस भी चलती रही, बाद में 21 हजार का स्पाट फाइन भरने पर निगम टीम वहां समझाइश देकर लौट आई। अधिकारियों के मुताबिक अब बड़े संस्थानों पर पहले कार्रवाई की जाएगी।

Share:

  • महाराष्ट्र में बदली सरकार! चुनावी हलफनामों पर शरद पवार को मिला IT का नोटिस

    Fri Jul 1 , 2022
    मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि उन्हें चुनावी हलफनामों को लेकर आयकर विभाग का नोटिस मिला है. पवार ने ये बातें कल पुणे में कहीं. पवार ने भाजपा सरकार के तहत केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के बारे में भी बात की और दावा किया कि उन्हें 2004, 2009 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved