img-fluid

iPhone 13 128GB वेरिएंट अब iPhone 12 के रेट में, डिस्काउंट ऐसा जिसे देख मन में फूटेगा लड्डू

February 02, 2022


डेस्क: Apple iPhone 13 खरीदने का मन है लेकिन कीमत ज्यादा होने के चलते बजट नहीं बन पा रहा है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि ऑनलाइन India istore रिटेल स्टोर पर आईफोन 13 का 128 जीबी मॉडल 29,000 रुपये के तगड़े डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। इतनी बंपर छूट के बाद ग्राहकों को iPhone 13 मॉडल जो है वो iPhone 12 की कीमत में पड़ जाएगा। आइए आपको बताते हैं क्या है ऑफर और कितने रुपये में खरीद सकते हैं आईफोन 13 का 128 जीबी मॉडल।

जानकारी के लिए बता दें कि ये iPhone 13 Offer जो है वो एक्सचेंज ऑफर है और केवल iPhone XR को एक्सचेंज करने पर ही ये डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिन ग्राहकों के पास iPhone XR नहीं है तो उन्हें 5000 रुपये का इंस्टेंट स्टोर डिस्काउंट के अलावा ICICI बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड और कोटक बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड और एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 6000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं लेकिन अमाउंट फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगा।


iPhone 13 128GB Price in India
इस मॉडल को 6000 रुपये के कार्ड कैशबैक और 5000 रुपये इंस्टेंट स्टोर डिस्काउंट और आईफोन एक्सआर 64 जीबी (गुड कंडीशन में) एक्सचेंज वैल्यू के बाद ग्राहकों को 50,900 रुपये (एमआरपी 79,900 रुपये) में मिल जाएगा।

iPhone 13 256GB Price in India
इस आईफोन मॉडल को डिस्काउंट के बाद 60,900 रुपये (एमआरपी 89,900 रुपये) में बेचा जा रहा है डिस्काउंट में 5000 रुपये का इंस्टेंट स्टोर डिस्काउंट, कार्ड कैशबैक (6000 रुपये) और iPhone XR 64 GB (गुड कंडीशन में) एक्सचेंज डिस्काउंट शामिल है।

iPhone 13 512GB Price in India
इस Apple iPhone मॉडल को 5000 रुपये के इंस्टेंट स्टोर डिस्काउंट और 6000 रुपये कार्ड कैशबैक के बाद 98,900 रुपये (एमआरपी 1,09,900 रुपये) में बेचा जा रहा है। इस कीमत में डिस्काउंट और कैशबैक के अलावा आईफोन एक्सआर 64 जीबी (गुड कंडीशन में) एक्सचेंज वैल्यू के साथ मिलेगा।

Share:

  • दिल्ली हाईकोर्ट ने पशु वध पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग वाली जनहित याचिका पर केंद्र से मांगा जवाब

    Wed Feb 2 , 2022
    नई दिल्ली । दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi HC) ने बुधवार को एक जनहित याचिका (PIL) पर केंद्र से जवाब मांगा (Seeks Centre Response) है, जिसमें वृद्ध सांडों और भैंसों के वध (Cattle Slaughter) पर पूर्ण प्रतिबंध (Total Ban) लगाने की मांग की गई (Seeking) है। चीफ जस्टिस डी. एन. पटेल और जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved