खेल

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन पर लगाया 14 करोड़ का दांव

नई दिल्‍ली। इस बार आईपीएल (IPL) का सीजन कुछ अलग होने वाला, क्योंकि इसमें दो नई टीमें और शामिल हो जाएंगी। इसके लिए मैगा ऑक्शन होने हैं और इससे पहले इस समय सभी फ्रेंचाइजियां एक ही काम में लगी हैं।
वहीं इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के रिटेंशन की समय सीमा नजदीक आने के साथ, फ्रेंचाइजी ने उन खिलाड़ियों की सूची को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है जिन्हें वे मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करना चाहती हैं। जबकि प्रत्येक फ्रेंचाइजी को अधिकतम 4 खिलाड़ियों रिटेन करने की अनुमति है। राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को अपने पहले खिलाड़ी के रूप में रिटेन करने की पुष्टि की है। टीम में शेष स्थानों के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन किया जाएगा उस पर निर्णय लिया जाना बाकी है। सभी फ्रेंचाइजी को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 30 नवंबर तक देनी है।



ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन को रिटेन करने की पुष्टि कर दी है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, हालांकि सैमसन को तकनीकी रूप से फ्रेंचाइजी पहले 16 करोड़ में रिटेन करना चाहती थी, लेकिन वह 14 करोड़ रुपये में ही राजी हो गए। संजू सैमसन पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया है।
बता दें कि संजू सैमसन के राजस्थान रॉयल्स ने साल 2018 में अपनी टीम में 8 करोड़ रुपये में शामिल किया था। वही, आईपीएल 14वें सीजन में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया, हालांकि कप्तान के तौर पर वह ज्यादा सफल नहीं रहे और अपनी टीम के अंतिम चार में भी नहीं ले जा पाए, लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर बीते सीजन काफी सफल रहे।

Share:

Next Post

राष्ट्रपति राजपक्षे का आरोप-श्रीलंका में ईस्टर हमलों के लिए पूर्व सरकार जिम्मेदार

Fri Nov 26 , 2021
कोलंबो। श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे (Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa) ने 2019 में ईस्टर के मौके पर देश में हुए सिलसिलेवार धमाकों के लिए पूर्ववर्ती सरकार को जिम्मेदार(responsible to the previous government) ठहराया है। उस वक्त आईएस से जुड़े आतंकी समूह (IS affiliated terrorist group) नेशनल तौहीद जमात (National Thowheed Jamaat) के 9 आत्मघाती हमलावरों […]