img-fluid

IPL 2026: मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को… 1355 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

December 02, 2025

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (Indian Premier League (IPL)) के 2026 के सीजन के मिनी ऑक्शन (Mini Auction) के लिए 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें दर्जनों स्टार इंडियन प्लेयर्स (Star Indian Players) शामिल हैं। इसके अलावा दर्जनों विदेशी सितारे भी शामिल हैं। मयंक अग्रवाल, केएस भरत, राहुल चाहर, रवि बिश्नोई, आकाश दीप, दीपक हुड्डा, सरफराज खान, शिवम मावी, वेंकटेश अय्यर, चेतन सकारिया, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, उमेश यादव और संदीप वॉरियर कुछ बड़े भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने अबू धाबी में 16 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में हिस्सा लेने का फैसला किया है।


क्रिकबज के पास उस रजिस्ट्रेशन लिस्ट का एक्सेस है, जिसमें 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बड़े इंटरनेशनल प्लेयर्स से 13 पेज की एक्सेल शीट भरी हुई है। कैमरोन ग्रीन, मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ उन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें खरीदार मिलने की उम्मीद है। जोश इंग्लिस, जिनकी शादी की वजह से अवेलेबिलिटी पक्की नहीं है, उन्होंने भी ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है। इस लंबी लिस्ट में इंग्लैंड के जेमी स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो, न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और मथीशा पथिराना जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।

सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है। इनमें एक हैं स्पिनर रवि बिश्नोई और दूसरे वेंकटेश अय्यर, जिन्हें 20 करोड़ से ज्यादा में मेगा ऑक्शन में केकेआर ने खरीदा था। मैक्सिमम बेस प्राइस 2 करोड़ वाले ब्रैकेट में 43 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें कैमरोन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, जेमी स्मिथ, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक (दोनों अफगानिस्तान), सीन एबॉट, एस्टन एगर, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, इंग्लिस, मुस्तफिजुर रहमान, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम कुरेन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, डेनियल लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, डेरिल मिशेल, रचिन रविंद्र, माइकल ब्रेसवेल, जेराल्ड कोएट्जी, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, मथीशा पथिराना, महेश थीक्षणा और वानिंदु हसरंगा समेत कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

77 स्लॉट हैं खाली
शाकिब अल हसन ने भी खुद को आईपीएल के लिए उपलब्ध बताया है और अपनी बेस प्राइस को एक करोड़ रुपये रखा है। वेस्टइंडीज के शाई होप, अकील हुसैन और अल्जारी जोसेफ की बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये है। कुल 14 देशों के खिलाड़ियों ने आईपीएल ऑक्शन में दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, इनमें से कितने खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट होंगे, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन आईपीएल में खेलने के लिए खिलाड़ियों की दीवानगी कम नहीं हुई है। 10 टीमों के पास पर्स में 237.55 करोड़ रुपये हैं। 77 स्लॉट भरे जाने हैं, जिनमें 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं।

Share:

  • Weather: मध्यप्रदेश में नवंबर वाली सर्दी ने तोड़े रिकॉर्ड, 5 और 6 दिसंबर से कड़ाके की ठंड

    Tue Dec 2 , 2025
    भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब ठंड का असली दौर शुरू होने जा रहा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक 5 या 6 दिसंबर से प्रदेश में शीतलहर (Cold Wave) की एंट्री हो जाएगी। उत्तरी पर्वत क्षेत्रों में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा, जिसके चलते वहां बर्फबारी (snowfall) बढ़ेगी और उसी का असर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved