img-fluid

IPL Retention : आज शाम तक आईपीएल टीमें BCCI को सौंपेगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्‍ट

November 30, 2021

नई दिल्‍ली । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा निर्धारित आईपीएल 2022 रिटेंशन (IPL 2022 Retention) की समय सीमा मंगलवार को समाप्त हो रही है। संभवत: जनवरी में होने वाली नीलामी के लिए अधिकतर टीमों ने रिटेन (टीम में कायम) किए जाने वाले अपनी पसंद के खिलाड़ी तय कर लिए हैं। आठ टीमें अधिकतम 4-4 खिलाड़ियों (players) को रिटेन कर सकती हैं, जबकि आगामी सीजन से दो अन्य टीमें लखनऊ और अहमदाबाद भी बढ़ेंगी जिन्हें तीन खिलाड़ी चुनने की अनुमति होगी।

बड़े खिलाड़ियों रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली को उनकी फ्रेंचाइजियां टीम में कायम रख सकती हैं, जबकि केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सुरेश रैना और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी फिर नीलामी में शामिल हो सकते हैं। सभी टीमों मंगलवार शाम तक अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपनी होगी।


इसके बाद एक दिसंबर से लेकर 25 दिसंबर तक आईपीएल की दो नई टीमें किन्हीं तीन खिलाड़ियों को अपने पाले में कर सकती हैं। यदि टीमेें चार खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं तो 42 करोड़ रुपया खर्च कर पाएंगी। बाकी राशि से उसे बाकी खिलाड़ी खरीदने होंगे। यदि तीन खिलाड़ी रिटेन करती है तो 33 करोड़ रुपये ही खर्च कर पाएंगी।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम कप्तान ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे को रिटेन कर सकती है लेकिन आर अश्विन और कैगिसो रबादा को नीलामी में खरीदना चाहेगी।

इसी तरह मुंबई की टीम कप्तान रोहित शर्मा और पेसर जसप्रीत बुमराह के अलावा सूर्यकुमार यादव और कीरोन पोलार्ड को रिटेन कर सकती है। सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के बीच होड़ हो सकती है। अब गेंदबाजी नहीं कर रहे हार्दिक पंड्या को मुंबई रिटेन न कर बोली में फिर से खरीदने की कोशिश कर सकती है।

खास बातें
पुरानी आठ फ्रेंचाइची टीमें अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। तीन खिलाड़ी देसी और 1 विदेशी हो सकता है। या फिर दो देसी और दो विदेशी।
दो नई टीमें खिलाड़ियों के पूल से अधिकतम 3 खिलाड़ी (दो भारतीय और एक विदेशी) चुन सकती हैं।
2022 के लिए 90 करोड़ रुपये पर्स होगा, जो पिछले सीजन में 85 करोड़ था।
2022 नीलामी में राइट टू मैच का विकल्प नहीं होगा।

Share:

  • इंदौरः क्रिप्टोकरेंसी ऐप से 6.70 करोड़ की धोखाधड़ी, विदेश भागने से पहले आरोपित गिरफ्तार

    Tue Nov 30 , 2021
    इंदौर। इंदौर (Indore) की सॉफ्टवेयर कंपनी (software company) के जापानी क्लाइंट (Japanese Client) से क्रिप्टो करेंसी ऐप (Crypto Currency App) के जरिए 6 करोड़ 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह फर्जीवाड़ा कंपनी के ही सॉफ्टवेयर डेवलपर ने किया है। उसने पत्नी और मां के वॉलेट में रुपए ट्रांसफर कर दिए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved