नई दिल्ली । ईरान में भारतीय जहाज एमटी वैलिएंट रोर (Indian ship MT Valiant Roar) के 16 भारतीय क्रू मेंबर को ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) द्वारा हिरासत में लिए जाने के परिवार के लोग टेंशन में है। जहाज को 8 दिसंबर 2025 को संयुक्त अरब अमीरात के दिब्बा बंदरगाह के पास अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में रोका गया था, जहां ईरानी अधिकारियों ने 6000 मीट्रिक टन ईंधन की तस्करी का आरोप लगाया। इस घटना में शामिल तीसरे इंजीनियर केतन मेहता के परिवार ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील की है, ताकि उनके बेटे को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जा सके।
राजनयिक प्रभाव का इस्तेमाल करें पीएम मोदी
इस बीच, केतन की मां रजनी मेहता का दिल टूट चुका है। उन्होंने दो सप्ताह से अधिक समय से अपने बेटे से बात नहीं की है और ईरान के एक हिरासत केंद्र में उसकी बुनियादी सुरक्षा को लेकर गहरा डर सता रहा है। परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी और भावुक अपील की है, उनसे व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है। पिता ने गुहार लगाते हुए कहा कि मामला बहुत गंभीर है। हमारा बेटा निर्दोष है और वह सिर्फ अपना काम कर रहा था। हम प्रधानमंत्री से विनती करते हैं कि वे अपने राजनयिक प्रभाव का इस्तेमाल करके हमारे बेटे को समय रहते घर वापस लाएं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved