img-fluid

ईरान प्रोटेस्ट में अब तक 2400+ मौतें, सिक्योरिटी चीफ बोले- डोनाल्ड ट्रंप-नेतन्याहू मुख्य हत्यारे

January 14, 2026

नई दिल्ली. ईरान (Iran) में जल्द ही कुछ बड़ा होने की आशंका बढ़ गई है. अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पहले ईरानी प्रदर्शनकारियों को उकसाया. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में सस्पेंस और गहरा कर दिया है. ट्रंप ने कहा कि ईरानियों के लिए मदद भेज रहा हूं. ये मदद किस तरह की होगी, इस सवाल पर ट्रंप बोले- जल्द ही खुद बता चल जाएगा. इससे पहले, ईरान के निर्वासित क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने प्रदर्शनकारियों से सड़कों पर डटे रहने की अपील कर चुके हैं.

बता दें कि पहले मंगलवार दोपहर में खबर आई थी कि ट्रंप ने ईरान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन रोक दिया है. कहा गया था कि वो तेहरान को बातचीत का एक और ऑफर दे रहे हैं. लेकिन इसी बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने बयान दिया. उन्होंने कहा था कि हम किसी भी कदम के लिए तैयार हैं. अगर वे फिर से मिलिट्री ऑप्शन आजमाना चाहते हैं, जिसे वे पहले ही आजमा चुके हैं, तो हम तैयार हैं.


  • प्रदर्शन को लेकर अमेरिका ने क्या बयान दिया?
    अमेरिकी विदेश विभाग ने ईरान सरकार को संबोधित संदेश में कहा कि जब हम प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आपकी हिंसा को उजागर कर रहे हैं, तब यह मत समझिए कि हम उन राजनीतिक कैदियों को भूल गए हैं, जिन्हें इन प्रदर्शनों से पहले ही जेल में डाल दिया गया था. इनमें नर्गेस मोहम्मदी, सेपीदे गोलियन, जवाद अली-कोर्दी, पूरान नजेमी, रजा खंदान, माजिद तवाकोली, शरीफेह मोहम्मदी, होसैन रोनाघी और कई अन्य शामिल हैं. इन सभी को लगातार जेल में रखा जाना एक गंभीर चिंता का विषय है. हम इस्लामिक रिपब्लिक शासन से मांग करते हैं कि वह सभी राजनीतिक कैदियों और अंतरात्मा के कैदियों को तुरंत रिहा करे.

    ट्रंप की व्हाइट हाउस में मीटिंग
    डेट्रॉयट से लौटने के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में ईरान को लेकर हुई एक अहम बैठक में शामिल हुए. यह बैठक उपराष्ट्रपति वेंस के नेतृत्व में ट्रंप की सीनियर टीम ने की. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में ट्रंप को ईरान की मौजूदा स्थिति पर अपडेट दिया गया और अमेरिका की संभावित प्रतिक्रिया पर चर्चा हुई.

    ईरान में क्या होने जा रहा?
    ईरान को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर सख्त हैं. उनके बयानों, व्हाइट हाउस में सैन्य विकल्पों पर मंथन और रजा पहलवी के साथ सीक्रेट मीटिंग के बीच संकेत साफ है कि अमेरिका दबाव की रणनीति को अगले स्तर पर ले जा सकता है. वहीं, तेहरान ने भी आक्रामक पलटवार किया है. ऐसे में टकराव सिर्फ बयानों तक सीमित नहीं रहेगा और आने वाले दिन ईरान संकट को और गहरा कर सकते हैं.

    ईरान में 2400 से ज्यादा मौत का दावा
    अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी (एचआरएएनए) के मुताबिक, ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन शुरू होने के बाद से कम से कम 2,403 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है. एचआरएएनए के एक प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि मृतकों में 18 वर्ष से कम आयु के 12 पीड़ित भी शामिल हैं.

    एचआरएएनए ने यह भी कहा कि विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से देशभर में कम से कम 18,137 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नए आंकड़े मंगलवार को पहले बताए गए कम से कम 1,850 मौतों के पिछले अनुमान से काफी ज्यादा हैं.

    Share:

  • मकर संक्रांति : कड़ाके की ठंड; हरिद्वार गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

    Wed Jan 14 , 2026
    हरिद्वार. माघ मकर संक्रांति (Makar Sankranti) स्नान पर्व (Bathing festival) की शुरआत घने कोहरे और भयंकर ठंड के बीच हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु (devotees) स्नान के लिए पहुंचे। ढोल और दमाऊं की थाप के बीच देव डोलियों को लाया गया। और गंगा में स्नान कराया गया। श्रद्धाल हर की पैड़ी गंगा घाट पर पहुंचे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved