img-fluid

पत्‍नी के चेहरे को ब्लर करने पर Irfan Pathan हुए ट्रोल, बोले- मैं उसका मालिक नहीं, साथी हूं

May 26, 2021

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर(Indian cricketer) इरफान पठान(Irfan Pathan) एक बार फिर वाइफ सफा बेग (Safa Baig) की तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। हालांकि, तस्वीर को लेकर उन्होंने वाइफ का बचाव किया और खुद को उनका मालिक नहीं, बल्कि साथी (पति) बताया है। दरअसल, इरफान पठान(Irfan Pathan) के बेटे इमरान(Imran) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की हुई, जिसमें इरफान पठान(Irfan Pathan) वाइफ और बेटे के साथ दिख रहे हैं। वाइफ सफा बेग (Safa Baig) के चहरे को रंग से ब्लर किया गया है।


इरफान पठान(Irfan Pathan) अक्सर वाइफ की तस्वीर शेयर करते हैं, लेकिन सभी में एक बात कॉमन होती है। उनकी वाइफ का चेहरा कभी नहीं दिखता है। अक्सर नकाब होता है या हाथों से ढका होता है, लेकिन इस बार बात कुछ और थी।
बेटे के अकाउंट पर शेयर तस्वीर में सफ के चेहरे को ब्लर टूल की मदद से रंग से रंगा गया था। इसके बाद कुछ लोगों ने उस पर कॉमेंट करना शुरू किया।
इसके बाद इरफान पठान ने उस तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा- यह तस्वीर मेरी क्वीन (वाइफ) ने मेरे बेटे के अकाउंट से पोस्ट की है। तस्वीर को लेकर हमें काफी नफरत मिल रही है। मुझे इस तस्वीर को यहां भी पोस्ट करने दो। मेरी पत्नी ने अपनी पसंद से इस तस्वीर में अपने चेहरे को धुंधला किया है। और हां, मैं उसका मालिक नहीं, उसका साथी हूं।’
हालांकि, इस पोस्ट पर लोग इरफान के सपोर्ट में आए और तस्वीर को क्यूट बताते दिखे। पठान ने जेद्दा की मॉडल बेग से 2016, फरवरी में शादी की थी। इस कपल को एक बेटा है, जिसका नाम इमरान है।

Share:

  • Salman Khan ने किया Kamaal R. Khan पर केस दर्ज, अब गिड़गिड़ा रहे कमाल

    Wed May 26 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे’ (Radhe) ईद के दिन रिलीज हुई थी. ओटीटी (OTT) पर रिलीज(Release) हुई फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. इसी बीच एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) ने एक्टर की आलोचना की. लगता है ये बात सलमान खान (Salman […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved