मनोरंजन

Salman Khan ने किया Kamaal R. Khan पर केस दर्ज, अब गिड़गिड़ा रहे कमाल

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे’ (Radhe) ईद के दिन रिलीज हुई थी. ओटीटी (OTT) पर रिलीज(Release) हुई फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं. इसी बीच एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) ने एक्टर की आलोचना की. लगता है ये बात सलमान खान (Salman Khan) को पसंद नहीं है, तभी तो उन्होंने अब बड़ा कदम उठाया है. सलमान खान (Salman Khan)ने कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) पर मानहानि का केस दर्ज (Defamation case filed) कराया है. सलमान खान (Salman Khan) के इस एक्शन के बाद कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) ने फिर एक ट्वीट कर सलमान खान की आलोचना की है.

कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) पर हुए मानहानी केस के बारे में उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है. कमाल आर खान ने अपने हाल ही में किए ट्वीट में लिखा, ‘प्रिय सलमान खान (Salman Khan) ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है. मैं अपने फॉलोवर्स के लिए रिव्यू दे रहा हूं और अपना काम कर रहा हूं. आपको बेहतर फिल्में बनानी चाहिए, न कि मुझे अपनी फिल्मों को रिव्यू करने से रोकना चाहिए. मैं सच के लिए लड़ता रहूंगा. इस केस के लिए धन्यवाद.’

इस पूरे मामले पर सलमान खान (Salman Khan) या उनकी टीम की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) ने अपने इस ट्वीट मानहानि के दावे की कॉपी की तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कमाल ने कहा, ‘मैं बहुत बार कह चुका हूं कि मैं उन फिल्मों को रिव्यू नहीं करता, जिसके प्रोड्यूसर या एक्टर ने मुझे मना किया हो. सलमान खान ने ‘राधे’ का रिव्यू करने की वजह से मुझ पर मानहानि का केस किया है, जिससे साफ जाहिर है कि वे मेरे रिव्यू से आहत हुए हैं. ऐसे में अब मैं उनकी कोई भी फिल्म रिव्यू नहीं करूंगा.’



बता दें, कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) ने सलमान खान (Salman Khan) की ‘राधे’ (Radhe) देखने के बाद ट्वीट किया था. कमाल का ये ट्वीट खूब वायरल हुआ था. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था, ‘मैंने दुबई के वॉक्‍स सिनेमा में ‘राधे’ देख ली, लेकिन मैं अभी फिल्‍म का रिव्‍यू रिकॉर्ड करने की स्‍थ‍िति में नहीं हूं. प्‍लीज मुझे दवा लेने दीजिए और 2-3 घंटे आराम करने दीजिए. उम्‍मीद करता हूं मेरा मन ठीक हो जाएग और मैं रिव्‍यू रिकॉर्ड कर पाऊंगा.’

Share:

Next Post

SBI खाताधारकों को जुलाई से Cash निकालने पर लगेंगे नए चार्ज

Wed May 26 , 2021
नई दिल्ली। यदि आपका देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक यानी कि (SBI) में है तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्‍योंकि 1 जुलाई 2021 से कुछ नियमों को बदलने वाले हैं। भारतीय स्टेट बैंक SBI ने बेसिक सेविंग बैंक अकाउंट (BSBD) से जुड़े कई नियमों में बदलाव किया […]