मुंबई। इरफान खान (irfan khan) की अदाकारी वाली फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ (The Lunchbox) साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की काफी सराहना हुई थी। हाल ही में इस फिल्म की निर्माता गुनीत मोंगा ने इस फिल्म के काल्पनिक सीक्वल को लेकर अहम बात की है। उन्होंने बताया है कि अगर इस फिल्म का सीक्वल बनता है तो वह इरफान की जगह पर इस फिल्म में वह किसे लेंगी।
इरफान की जगह अनिल कपूर
कोमल नाहटा के पॉडकास्ट ‘गेम चेंजर्स’ में बातचीत के दौरान फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा से पूछा गया कि अगर उन्हें दिवंगत इरफान खान की जगह फिल्म ‘द लंचबॉक्स’ के सीक्वल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना पड़े, तो वह किसे चुनेंगी। मोंगा ने कुछ देर रुकने के बाद जवाब दिया ‘अनिल कपूर।’ क्या फिल्म का सीक्वल बनेगा? इस पर निर्माता ने कोई बात नहीं की है।
क्या है फिल्म की कहानी?
मुंबई के व्यस्ततम इलाके में बनी इस फिल्म में एक अकेले व्यक्ति साजन फर्नांडिस (इरफान खान) और एक उपेक्षित गृहिणी इला (निमरत कौर) के एक अनोखे रिश्ते को दिखाया गया है। उनके टिफिन की डिलीवरी गलती से आपस में बदल जाती है। हालांकि इस छोटी सी गलती की वजह से साजन फर्नांडिस और इला के बीच एक मानवीय जुड़ाव पैदा होता है। दोनों एक दूसरे से खत के जरिए बात करते हैं।
अनिल कपूर का काम
गुनीत मोंगा ने इरफान खान की जगह अनिल कपूर को ऐसे ही नहीं चुना है। यह अनिल कपूर की बेजोड़ बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है। अनिल कपूर ने फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’, ‘लम्हे’ से लेकर ‘दिल धड़कने दो’ और ‘द नाइट मैनेजर’ तक, हर दौर में बेहतरीन अभिनय किया है। हाल ही में ‘वॉर 2’ में नजर आए थे। जल्द ही वह ‘अल्फा’ का हिस्सा होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved